ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Parsi New Year 2022: पारसी न्यू ईयर की इन मैसेज,कोट्स से दें शुभकामनाएं

Parsi New Year 2022: गाथा का मतलब अपने पूर्वजों को याद करने का दिन होता हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Happy Parsi New Year 2022: पारसी समाज का नया साल आज 16 अगस्त के दिन मनाया जा रहा है. पारसी न्यू ईयर को खोरदाद साल, जमशेदी नवरोज, नवरोज और पतेती के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन लोग अपने घर की साफ सफाई कर नए कपड़े पहनते हैं और घरों को सजाते हैं. पारसी समाच में ‘गाथा’ का बड़ा महत्व होता हैं, एक साल में 365 दिन होते है लेकिन पारसी समाज में 1 साल 360 दिन का और 5 दिन गाथा के लिए होते हैं. गाथा का मतलब है अपने पूर्वजों को याद करने का दिन. साल खत्म होने के ठीक 5 दिन पहले पूर्वजों को याद किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पारसी न्यू ईयर के दिन कई प्रकार की मिठाईयां बनाई जाती हैं और नए साल के दिन एक-दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में अगर आप अपने करीबियों के घर नहीं जा पा रहें, वें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे सकते हैं. इसलिए हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स लेकर आए है. इन्हें शेयर कर आप अपने दोस्तों को पारसी न्यू ईयर की बधाई दे सकते हैं.

Happy Parsi New Year Wishes, Quotes, Messages, WhatsApp Status, Images

1. सुबह हो या शाम हो, दिन हो या रात हो,

हम नहीं भूलेंगे आपसे यह कहना,

आज है जमशेदी नवरोज,

दुआ है यही कि ये दिन आपके लिए खास हो.

पारसी नव वर्ष की शुभकामनाएं

2. ऋतु से बदलता पारसी साल,

नए वर्ष की छाती मौसम में बहार,

बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ,

ऐसे होता नवरोज का त्‍योहार

Happy Parsi New Year

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. पिछली यादें गठरी में बांधकर,

करें नववर्ष का इंतजार,

लाए खुशियों की बारात,

ऐसी हो नवरोज की परम्परागत शुरुआत

Happy Parsi New Year

4. दोस्तों नवरोज आया,

अपने साथ नया साल लाया,

इस नए साल में आओ,

मिलकर सब गले और,

मनाएं नवरोज दिल से.

Happy Parsi New Year

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार,

हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार,

ऐसा सजता है नवरोज का त्योहार,

मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार.

Happy Parsi New Year

6. शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,

मीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहार,

मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार,

चलो मनाएं नवरोज इस बार

Happy Parsi New Year

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. कोयल गाए हर डाल-डाल, पात-पात,

खुश माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर,

खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल

पारसी 'नवरोज' की हार्दिक शुभकामनाएं.

8. गिला आप से नहीं कोई,

गिला हम अपनी मजबूरियों से करते है,

आप आज इस नए साल में हमारे करीब ना सही,

मोहब्बत तो हम आपकी दूरियों से करते है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×