ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pradosh Vrat March 2021: प्रदोष व्रत इस दिन, जानें शुभ मुहूर्त

Pradosh Vrat March 2021: ऐसे में शिवभक्तों के लिए यह दोनों दिन बेहद खास हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Pradosh Vrat March 2021: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. मार्च महीने का पहला प्रदोष व्रत 10 मार्च को रखा जाएगा. इसके अगले दिन यानी 11 मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. ऐसे में शिवभक्तों के लिए यह दोनों दिन बेहद खास हैं. इसलिए इस बार का प्रदोष व्रत काफी खास माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मान्यता है कि सबसे पहले प्रदोष व्रत को चंद्रदेव ने रखा था. इस व्रत के पुण्य प्रभाव से चंद्रमा को क्षय रोग से मुक्ति मिल गई थी. प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की अराधना की जाती है. मान्यता है कि प्रदोष व्रत रखने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और परिवार में सुख, शांति और खुशहाली हमेशा बनी रहती हैं.

0

Pradosh Vrat March 2021: शुभ मुहूर्त

  • प्रदोष व्रत तारीख- 10 मार्च 2021(बुधवार)
  • फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी प्रारम्भ- 10 मार्च 2021 बुधवार को दोपहर 02 बजकर 40 मिनट से
  • त्रयोदशी तिथि समाप्त- 11 मार्च 2021 गुरुवार को 02 बजकर 39 मिनट तक
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pradosh Vrat March 2021: पूजा विधि

प्रदोष व्रत की पूजा सूर्यास्त से 45 मिनट पूर्व और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक की जाती है. इसे प्रदोष काल कहा जाता है. इस दौरान स्नान के बाद पूजा के लिए बैठें. भगवान शिव और माता पार्वती को चंदन, पुष्प, अक्षत, धूप, दक्षिणा और नैवेद्य अर्पित करें. महिलाएं मां पार्वती को लाल चुनरी और सुहाग का सामान चढ़ाएं. मां पार्वती को श्रृंगार का सामान अर्पित करना शुभ माना जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×