ADVERTISEMENTREMOVE AD

Raksha Bandhan: इस रक्षाबंधन पर भाई या बहन को क्‍या दें गिफ्ट

अगर आप कंफ्यूज हैं कि अपने भाई या बहन को क्या तोहफा दिया जाए, तो यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रक्षाबंधन का दिन भाई-बहनों के लिए खास होता है. बहन भाई को राखी बांधकर उसके लिए अपना प्यार दर्शाती है, तो भाई उसे गिफ्ट देकर स्पेशल फील कराता है. वैसे आजकल न सिर्फ भाई, बल्कि बहनें भी अपने भाई को तोहफे देने लगी हैं. अगर आप कंफ्यूज हैं कि अपने भाई या बहन को क्या तोहफा दिया जाए, तो यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं, जो आपके लिए मददगार हो सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रक्षाबंधन आते ही बाजार राखियों और तरह-तरह के गिफ्ट से सज चुके हैं. इस रेस में ऑनलाइन मार्केट भी पीछे नहीं है. वहां भी गिफ्ट और कस्टमाइज्ड राखी की भरमार है. साथ ही एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में भारी डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं. आप अपनी सहूलियत के मुताबिक चीजें खरीद सकते हैं.

0

Raksha Bandhan 2019: भाई/बहन को दें ये गिफ्ट

ज्वेलरी या हेडफोन

आम तौर पर हर लड़की को ज्वेलरी बहुत पसंद होती है. आजकल मार्केट में काफी ट्रेंडी ज्वेलरी आ गई हैं, जिन्हें आप अपनी बहन को दे सकते हैं. आप चाहें तो पूरा सेट बनाकर दे सकते हैं या कोई एक आइटम, जैसे अंगूठी या कड़ा गिफ्ट कर सकते हैं. इन दिनों चोकर का बहुत ट्रेंड है. अगर आप अपनी बहन को ये ज्वेलरी देंगे, तो उन्हें बहुत पसंद आएगी.

वहीं बहनें अपने भाई को अच्छी क्वालिटी का हेडफोन गिफ्ट कर सकती है.

मोबाइल फोन

आप चाहें तो अपने भाई या बहन को मोबाइल फोन गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो मार्केट में 5-10 हजार की रेंज में भी अच्छे एंड्रॉयड फोन हैं, जो आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं.

फिट बैंड

अगर आपकी बहन या भाई अपनी सेहत को लेकर काफी सजग रहते हैं, तो आप उसे फिट बैंड गिफ्ट कर सकते हैं.

स्मार्ट वॉच

आजकल स्मार्ट वॉच का ट्रेंड है. ये स्मार्टफोन की तरह ही काम करती है. इसमें आप अपनी सभी सोशल मीडिया साइट्स के नोटिफिकेशन देख सकते हैं, लेकिन हां, मोबाइल की तरह रिप्लाई नहीं कर सकते. अगर आप अपने भाई या बहन को ये घड़ी गिफ्ट करेंगे, तो उन्हें पसंद जरूर आएगी.

लंच या डिनर के लिए बाहर ले जाएं

आप अपने भाई या बहन के साथ बाहर खाने पर भी जा सकते हैं. इसके साथ ही कोई मूवी प्लान कर सकते हैं और एक-दूसरे को शॉपिंग करा सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×