सेक्‍स-सॉल्‍व: ‘ऐसी दवा बताएं, जिससे सेक्‍स करने की इच्‍छा कम हो’

‘मैं जिस लड़की से प्यार करती थी, उसे भूल नहीं सकती’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समता के पैरोकार हरीश अय्यर का FIT पर सवाल जवाब अधारित कॉलम है. अगर आपको सेक्स, सेक्स के तौर-तरीके, या रिलेशनशिप से जुड़ी कोई परेशानी है, कोई उलझन है जिसे आप हल नहीं कर पा रहे हैं या आपको किसी तरह के सलाह की जरूरत है, किसी सवाल का जवाब चाहते हैं या यूं ही चाहते हैं कि कोई आपकी बात सुन ले- तो हरीश अय्यर को लिखिए और वो आपके लिए 'सेक्सॉल्व' करने की कोशिश करेंगे. आप sexolve@thequint.com पर मेल करें.

पेश हैं इस सप्ताह के सवाल-जवाबः

'मैं जिस लड़की से प्यार करती थी, उसे भूल नहीं सकती'

प्रिय रेनबो मैन,

मैं एक 30 साल की अकेली रहने वाली लड़की हूं. मैं एक लड़की से बहुत प्यार करती थी. अब उसकी शादी हो चुकी है और वह एक 4 महीने की प्यारी सी बच्ची की मां है. मैं चाहती हूं कि वह मेरी जिंदगी में रहे. मैं जानती हूं कि यह असंभव है लेकिन मैं खुद को असहाय महसूस कर रही हूं. मैं उसे भूल नहीं पा रही हूं. उसे भले ही मुझमें कोई रुचि न रह गई हो लेकिन मैं हर पल उसे याद करती हूं. हमेशा उसी के बारे में सोचती हूं. कृपया मुझे बताएं कि मैं अपनी जिंदगी किस तरह से गुजारूं.

दुखी लड़की

‘मैं जिस लड़की से प्यार करती थी, उसे भूल नहीं सकती’
प्यार में हम कई अनोखी चीजें करते हैं और जब यह प्यार हमें छोड़ कर चला जाता है, तब उसकी यादें हमें उन चीजों को करने के लिए इतना मजबूत बना सकती हैं जो हमने पहले कभी न की हो.   
(फोटो: iStock)  

प्रिय दुखी लड़की,

मैं समझ सकता हूं कि तुम पर क्या बीत रही है. टूटे प्यार की पीड़ा बहुत दुखदायक होती है और इससे उबरना बड़ा ही मुश्किल होता है. लेकिन कभी-कभी हमें उबरने के क्रम में तय रास्तों से अलग भी चलना पड़ता है. यह भले मुश्किल लगे, फिर भी इस राह पर चलना चाहिए.

मैं जानता हूं कि उसको भूलना तुम्हारे लिए मुश्किल होगा और शायद तुम्हें उसे भूलने की कोशिश भी नहीं  करनी चाहिए क्योंकि तुम उसे जितना भूलने की कोशिश करोगी , वो तुम्हें उतना ही याद आएगी.

मैं तुम्हें सुझाव दूंगा कि अपनी मीठी यादों में उसे याद करने के साथ ही ऐसे काम करो, जो तुम हमेशा से करना चाहती थी, लेकिन अब तक कर नहीं पाई. यह किसी सुदूर द्वीप पर छुट्टियां मनाना हो सकता है, या कोई विदेशी डांस जिसमें तुम मास्टरी हासिल करना चाहती हो या यह कुकिंग क्लास लेना भी हो सकता है. या अपने पसंसदीदा भगवान के दर्शन करना भी हो सकता है. अगर तुम्हें रोमांच पसंद है तो तुम अपनी इच्छाओं को उड़ान दो और पैरा-ग्लाइड या पैराजंपिग के साथ तुम बंजी रोप में हाथ आजमा सकती हो.

उसे प्यार करने के साथ ही तुम वो सब करो, जो तुम करना चाहती हो. मुझे विश्वास है कि तब अपनी पसंद की चीजों की तलाश में, तुम भले ही उसे न भूल पाओ, लेकिन उसकी यादों को अतीत के पन्नों में छोड़ सकती हो.

0
प्यार में हम कई अनोखी चीजें करते हैं और जब यह प्यार हमें छोड़ कर चला जाता है, तब इसकी यादें हमें उन चीजों को करने के लिए इतना मजबूत बना सकती हैं, जो हमने पहले कभी न की हो.

तो चलिए. पेन और नोटपैड उठाइए और आप क्या करना चाहती हैं उन चीजों की लिस्ट बनाइए.

मुस्कुराते रहिए,

रेनबो मैन

मेरे पति अपनी तरफ से सेक्स की पहल नहीं करते

‘मैं जिस लड़की से प्यार करती थी, उसे भूल नहीं सकती’
अपने जीवनसाथी के कम रुचि लेने के लिए खुद को दोष देना बंद करें  
(फोटो: iStock)   

प्रिय रेनबो मैन,

मेरी शादी को तीन साल हो चुके हैं. हमारी अरेंज्ड मैरिज थी, लेकिन हमने शादी के कुछ महीने पहले से ही एक दूसरे को डेट किया था. शादी से पहले मेरे पति मेरे साथ सेक्स की बातों की शुरुआत करते थे. शुरू में मुझे भले ही अजीब लगा लेकिन बाद में मैं भी इसमें शामिल हो गई. मैंने सोचा कि हो सकता है शायद ऐसे ही बात आगे बढ़ती है.

इसके बाद लगभग रोजना हमने अंतरंग बातें करनी शुरू कर दी. शादी के जब हमारा हनीमून खत्म हुआ और इसके कुछ महीनों बाद चीजों में तेजी से बदलाव हुआ. उन्होंने कभी भी सेक्स की पहल नहीं की और यहां तक की कभी मुझे अंतरंगता से छुआ तक नहीं.

हां, हम लोग चंचल हैं और मैंने कई बार अपनी इच्छाओं को उनके सामने व्यक्त किया है, लेकिन उन्होंने इसे नकार दिया जैसे कुछ गलत हो रहा हो. उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छा लगता है, जब मैं शुरुआत करती हूं, लेकिन जब मैं शुरू करने की कोशिश करती हूं तो वह ऐसा दिखाते हैं, जैसे वह नाखुश हों और किसी तरह से उसे टाल देते हैं.

तब से हम कई बार घूमने के लिए घर से दूर गए. फिर कुछ नहीं हुआ, सिर्फ हमारी सालगिरह का दिन छोड़कर, वो तब जब मैंने पहली की. हम संयुक्त परिवार में रहते हैं. हाल ही में हमारे घरवाले कुछ महीनों के लिए बाहर गए तो मुझे उम्मीद थी कुछ होगा, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ.

उनकी जॉब तनाव वाली है, पर क्या यही एकमात्र कारण है? मैंने उनसे बातचीत की कि मैं उनके बारे में क्या महसूस करती हूं. मैं हर बार कुछ सप्ताह बाद टूट सी जाती हूं. मैं यह समझ नहीं पा रहीं हूं क्यों चीजों में इतना बदलाव आ गया है. अगर शुरुआत में ही चीजें ऐसी हैं, तो बाद में जाकर क्या होगा.

मैं यहां तक कि सेक्सोलॉजिस्ट/थेरेपिस्ट के पास भी गई. उन्होंने मुझे कहा कि मैं अपने पति को साथ लेकर आऊं. वे हमेशा ही इससे इनकार करते हैं और कहते हैं कि वहां जाने की कोई जरूरत नहीं है. वह कहते हैं कि हम किसी दिन सेक्स कर लेंगे (जैसे छुट्टियों या वीकेंड में) लेकिन वह दिन नहीं आता है.

मैं कई बार उन चीजों को याद करती हूं, जो हमनें साथ की हैं. मैं पोर्न देखना शुरू किया, लेकिन मैं रोने लगी. अब ऐसा हो गया है कि मैं सेक्स का विचार ही अपने मन से दूर करने की कोशिश कर रही हूं.

वैसे मेरे पति बहुत अच्छे हैं. वो मेरी जरूरतों का ख्याल रखते हैं, मेरी देखभाल करते हैं, एक दोस्त की तरह मुझे समझते हैं लेकिन बात जब सच्चे प्यार की आती है, तो मुझे लगता है इस बारे में बात करना बहुत ज्यादा हो जाएगा. असफल होने के डर से मैं किसी और से इस बारे में बातचीत नहीं कर सकती हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं.

मैंने इस बारे में उनसे कई बार बातचीत की, लेकिन वह या तो इसे नकार देते हैं या बात को बदल देते हैं. यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे वह बीमार पड़े हों और कोई उनसे पूछे तो वह कहें कि मैं बिल्कुल ठीक हूं. हम किस तरह से इस मामले को सुलझाने पर काम कर सकते हैं, जब आपका जीवनसाथी ही स्वीकार करने में असफल हो कि शुरुआत करने में कोई समस्या है?

सादर

एक दुखी पत्नी

प्रिय दुखी पत्नी

मुझे लिखने और अपनी निजी बातों के संबंध में मुझ पर विश्वास करने के लिए आपका धन्यवाद. प्यार करना या संबंध बनाना शुरुआत में हमेशा ही उत्साहजनक होता है और इसमें ज्यादा प्रयास की जरूरत नहीं होती है. लेकिन प्यार की इस गर्माहट को बनाए रखने के लिए आपको नए-नए तरीके इजाद करने की जरूरत होती है. हालांकि मैं चीजों को सामान्य रूप से देखे जाने के खतरों से अवगत हूं, फिर भी मैं यह कहूंगा कि ज्यादातर मामलों में ऐसा ही होता है.

ऐसा लगता है कि आपने सब कुछ किया है- खुद से पहल का प्रयास करना, सेक्सोलॉजिस्ट से सलाह ली.

कभी-कभी मामला सेक्स या शारीरिक खुशी से नहीं जुड़ा होता है. अपने पति की दिनचर्या के बारे में जानने का प्रयास करें. क्या ऑफिस में काम का ऐसा दबाव है, जिसमें वह फंसे हुए हैं? पता करें कि इसमें आप उनकी किसी तरह से मदद कर सकती हैं. उनका सबसे अच्छा दोस्त बनने की कोशिश करें, जो काम संबंधी उनकी चुनौतियों और आप के अलावा उनकी जिंदगी की अन्य बातों को सुन सके.

हो सकता है कि इससे उनको सहज होने में कुछ मदद मिले और हो सकता है कि इससे उनके ज्यादा खुलकर प्यार करने की दिशा में रास्ते खुलें.

जब आप मुद्दों पर बातचीत करती हैं, तो ऐसा नहीं है कि आप असफल हो हो रही हैं. इसकी बजाय आप बहादुर और बुद्धिमान हैं.

अपने जीवनसाथी के कम रुचि लेने के लिए खुद को दोष देना बंद करें. चलिए, इसको समझने पर काम करिए और अपनी जिंदगी में खोए हुए जादुई आकर्षण को खोजने की कोशिश करिए.

गुड लक. आपके लिए शुभकामनाएं कि जल्द ही आप एक खुश पत्नी बने. बहुत जल्द.

खुश रहिए,

रेनबोमैन

‘मैं जिस लड़की से प्यार करती थी, उसे भूल नहीं सकती’
(फोटो: iStock)   
अपने जीवनसाथी की पसंद का सम्मान करें  

प्रिय रेनबोमैन

मेरी शादी को 10 साल हो चुके हैं, लेकिन मैं अभी भी दिन में दो बार सेक्स करता हूं. अब मेरी सेक्स इच्छा बढ़ती जा रही है. मैं अपनी पत्नी से अधिक सेक्स करने को कहता हूं. लेकिन मेरी पत्नी गुस्सा व हताश हो जाती है और आजकल हमारे बीच अब लगातार लड़ाइयां होती रहती हैं. मेरा 85 फीसदी मन सेक्स के बारे में ही सोचता रहता है, जिससे मैं अपने काम पर ध्यान नहीं लगा पाता हूं. क्या कोई ऐसी दवा है जिससे मैं अपनी सेक्स करने की इच्छा को कम कर सकूं. मैं जानता हूं कि मैं पहला ऐसा आदमी हूं जो अपनी यौन इच्छा को कम करने की दवा पूछ रहा हूं.

कृप्या मेरी मदद करें.

सेक्सोमैन

प्रिय, सेक्सोमैन

मुझे खुशी है कि आप अपनी यौन इच्छा से अवगत हैं और इसे लिखने में सक्षम है. मैं सेक्सोलॉजिस्ट नहीं हूं, इसलिए मैं आपको यह नहीं बता सकता कि आप अपनी यौन इच्छा को कैसे कम कर सकते हैं.

हालांकि, मैं आपको बता सकता हूं कि जब किसी के शरीर में हार्मोन्स बढ़ते या उनमें बदलाव होता है, तो वह अपनी ऊर्जा को किसी प्रकार के रचनात्मक कार्यों में लगा सकता है. कभी-कभी जिम जाना या रनिंग करना मददगार हो सकता है. जबकि कुछ लोग कविता लिख सकते हैं या पेंटिंग कर सकते हैं. वाद्ययंत्र सीखना भी मददगार हो सकता है. अपने आप को काम और खुशी से आगे बढ़ने का मौका दें. आप बेहतर करेंगे.

अगर फिर भी आपकी यौन इच्छा कम नहीं हो रही है, तो आप सेक्सोलॉजिस्ट के पास जाएं.

एक सलाह है, सेक्स तभी अच्छा है जब वह आपसी सहमति से हो. यदि आपकी पत्नी कभी सेक्स नहीं करना चाहतीं, तो मैं आपसे आग्रह करता हूं कि अपने जीवनसाथी की पसंद का सम्मान करें. अपनी यौन इच्छा के अधिकार के लिए आप अपने पूरे रिश्ते को खोना तो नहीं चाहेंगे?

मुस्कुराइए,

रेनबोमैन.

(हरीश अय्यर एलजीबीटी कम्युनिटी, महिलाओं, बच्चों और जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाले समान अधिकार एक्टिविस्ट हैं. ये स्टोरी फिट से ली गई है.)

(लोगों की पहचान सुरक्षित रखने के लिए नाम और कुछ ब्योरे बदल दिए गए हैं. आप भी अपने सवाल sexolve@thequint.com पर भेज सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×