ADVERTISEMENTREMOVE AD

Surya Grahan: ग्रहण काल में गर्भवती महिलाएं इन बातों का ध्यान रखें

Surya Grahan 2021: ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Surya Grahan for Pregnant Ladies 2021: 10 जून 2021 के दिन 148 साल बाद एक दुर्लभ घटना देखने को मिल रही है. रिंग ऑफ फायर जिसे कुंडलाकार सूर्य ग्रहण कहा जाता है. यह तब होता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के ठीक सामने आता है और पृथ्वी पर पूरी तरह या आंशिक रूप से छाया डालता है, जिससे चंद्रमा के चारों ओर एक प्रभामंडल जैसी संरचना बनती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूर्य ग्रहण 2021 ग्रीनलैंड, कनाडा और रूस के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा, जबकि ईस्ट कोस्ट के लोग आंशिक सूर्य ग्रहण देख पाएंगे. भारत में ईस्ट को छोड़कर ग्रहण भी दिखाई नहीं देगा. सूर्य ग्रहण को लेकर सभी की अपनी मान्यताएं और मिथक हैं. ऐसी ही एक मान्यता 'गर्भवती महिलाओं' को लेकर है, सूर्य ग्रहण गर्भावस्था को प्रभावित कर सकता है, क्योंकि ग्रहण के दौरान बुरी शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं और गर्भवती महिलाओं को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

0

गर्भवती महिलाओं को ग्रहण से नुकसान?

ज्योतिष के अनुसार गर्भवती महिलाओं के लिए ग्रहण अशुभ रहता है. उन्हें इस अवधि के दौरान ज्यदा सावधानी बरतनी चाहिए. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान अपने घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

चूंकि ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है, इसलिए गर्भवती महिलाओं को अपने अजन्मे की रक्षा के लिए मंत्र का जाप करने की सलाह दी जाती है. ऐसे में हम आपकों सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए यें बता रहें है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या करें

  • घर के अंदर रहना चाहिए.
  • ग्रहण के दौरान महामृत्युंजय मंत्र, विष्णु मंत्र और सूर्य मंत्र जैसे मंत्रों का जाप करना चाहिए.
  • सूर्य ग्रहण से पहले और बाद में स्नान करना चाहिए.
  • सूर्य की किरणों से बचने के लिए खिड़कियों को मोटे पर्दों से ढकना चाहिए.

क्या न करें

  • सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन करना, खाना बनाना आदि नहीं करना चाहिए.
  • उन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिसमें दोष हो.
  • सूर्य की तरफ बिल्कुल भी नहीं देखना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें