इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने गोवा घूमने के लिए खास टूर पैकेज निकाला है. इसमें आप सिर्फ 12,625 रुपए में गोवा घूम सकेंगे. इस पैकेज में आपको दो रात और तीन दिन गोवा रुकने का मौका मिल रहा है. इस टूर की शुरुआत 8 सितंबर 2019 से होगी.
आइए जानते हैं आईआरसीटीसी टूर के बारे में पूरी जानकारी.
IRCTC Goa Tour Package: कहां से शुरू होगा सफर
इस पैकेज का नाम Goa Delight है. गोवा के लिए ये टूर हैदराबाद से शुरू होगा. इसमें यात्रियों को इंडिगो फ्लाइट से इकनॉमी क्लास से सफर करने का मौका मिलेगा. गोवा से हैदराबाद के लिए फ्लाइट 8 सितंबर को सुबह 8.35 पर उड़ान भरेगी. वहीं वापसी में गोवा से हैदराबाद के लिए 10 सितंबर को रात 21.40 बजे फ्लाइट चलेगी.
IRCTC Tour Package का खर्च
IRCTC का ये विशेष पैकेज चुनने पर आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 16,415 रुपए देने होंगे. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 12,955 रुपए प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा. वहीं ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए ये चार्ज 12,625 रुपए प्रति व्यक्ति है. अगर आपके साथ बच्चा है, जिसकी उम्र 2 से 11 साल है, तो बेड के साथ आपको 10,980 रुपए देने होंगे. वहीं 2 से 11 साल के बच्चों के लिए बिना बेड के ये खर्च 10,730 रुपए का है.
आईआरसीटीसी टूर पैकेज की सुविधा
गोवा टूर पैकेज में इंडिगो एयर लाइन से यात्रा करने के अलावा ट्रैवल इंश्योरेंस, ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा दी गई है. साथ ही आपको पैराडाइज विलेज बीच रिसोर्ट में स्टे का मौका दिया जा रहा है. आपको गोवा के कई आकर्षक केंद्र भी घूमाए जाएंगे.
इस पैकेज में लॉन्ड्री, किसी भी तरह की टिप और पर्सनल खर्च शामिल नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)