ADVERTISEMENTREMOVE AD

Green Dating: क्या है भारतीयों में जोर पकड़ रही है इको-फ्रेंडली डेटिंग?

5 जून को World Environment Day मनाया गया. इस साल कपल्स भी पर्यावरण के प्रति जागरुकता पैदा करने की कोशिश करते दिखे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कैसे होती है एक अच्छे प्यार की शुरूआत ? एक-दूसरे को डेट करके. डेटिंग करने से ही कपल्स एक दूसरे के बारे में अच्छा-और बुरा जानने की कोशिश करते हैं. आजकल कपल्स के बीच में डेटिंग आम है. लेकिन इन दिनों भारत के कपल्स के बीच ग्रीन डेटिंग (Green Dating) का क्रेज काफी बढ़ रहा है, तो चलिए जानते हैं क्या है ग्रीन डेटिंग?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है ग्रीन डेटिंग ?

ग्रीन डेटिंग(Green Dating) में कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट्स के तौर पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने वाली चीजों को देते हैं. हाल ही में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया और इस साल कपल्स भी पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाते नजर आए. इस तरह की ईको-फ्रेडली डेटिंग से आप अपने पाटर्नर की नजर में और भी ज्यादा स्पेशल बन सकते हो.

5 जून को World Environment Day मनाया गया. इस साल कपल्स भी पर्यावरण के प्रति जागरुकता पैदा करने की कोशिश करते दिखे

हाल ही में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

Pixabay

एक डेटिंग साइट के डेटा से पता चला है कि भारत में इन दिनों ग्रीन डेटिंग का चलन जोर पकड़ रहा है. डेटिंग ऐप बम्बल के डेटा से पता चलता है कि जिसकी प्रोफाइल पर एनवायरमेंटलिस्ट' का बैज लगा है, वह सबसे पसंदीदा प्रोफाइल में से एक है.

हाल ही में एक चौथाई से ज्यादा लोगों ने अपने प्रोफाइल के बैज में 'एनवायरमेंटलिस्ट' चुना. कपल्स आज के दौर में खुली हवा में घूमना पंसद कर रहे हैं और हरे-भरे वातावरण का आंनद लेना चाहते हैं, इसी को ही ग्रीन डेटिंग कहते हैं.

0

तोहफों के तौर पर अपना सकते हैं ये आइडिया

आज के दौर में पर्यावरण की रक्षा करना हर किसी का कर्तव्य है, और अगर आप ग्रीन डेटिंग के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, तो इससे अच्छा और क्या होगा. अगर आपका साथी इसका महत्व समझता है, तो उसे भी जानकर अच्छा लगेगा.

5 जून को World Environment Day मनाया गया. इस साल कपल्स भी पर्यावरण के प्रति जागरुकता पैदा करने की कोशिश करते दिखे
इस तरह की डेटिंग में कई कपल्स अपने पार्टनर को रियूजेबल कॉफी मग, सस्टेनेबल बैग्स या इनडोर प्लांट्स गिफ्ट करते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे कर सकते हैं ग्रीन डेट प्लान ?

इस तरह की डेटिंग में आप अपने पाटर्नर के साथ आउटडोर पिकनिक प्लान कर सकते हैं. इस पिकनिक में आप बायो-डिग्रेडेबल कप्स और प्लेट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जो पूरी तरह से इको-फ्रेंडली होते हैं.

5 जून को World Environment Day मनाया गया. इस साल कपल्स भी पर्यावरण के प्रति जागरुकता पैदा करने की कोशिश करते दिखे

साइकलिंग भी ग्रीन डेट का हिस्सा है, और साइकलिंग का क्रेज भी आजकल बहुत बढ़ रहा है. एक तरफ कार में बैठना और ट्रैफिक में फंसना भी बहुत उबाऊ हो सकता है. दूसरी तरफ आप पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपने पार्टनर के साथ साइकिल चलाते हुए प्रकृति का नजारा ले सकते हैं. ट्रैफिक में फंस कर कार में बैठे रहने से अच्छा है कि आप एडवेंचर के तौर पर साइकलिंग डेट को चुनें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ध्यान रहे कि इन दिनों कपल्स अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहते हैं. कई तो अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाने का काम भी करते हैं और अपने पार्टनर को इसके लिए प्रेरित भी करते हैं. आपने देखा होगा कि अब जब भी साथी फ्लैट देखने जाते हैं तो पेड़-पौधे और अपने आसपास की हरियाली के लिए जगह जरूर तलाशते हैं और ऐसा माहौल नहीं मिलता है तो घर लेने में हिचकिचाते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें