जब भी कहीं बाहर-घूमने फिरने की बात आती है, तो हम सबसे पहले सस्ती ट्रिप के बारे में सोचते हैं. आमतौर पर लोग कम बजट में Foreign Trip करना चाहते हैं. विदेश यात्रा का नाम लेते ही लोग अपने बैंक बैलेंस की फ्रिक करने लगते हैं. अगर आप भी विदेश यात्रा के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको सबसे पहले बता रहे हैं कि किन खूबसूरत देशों की आप यात्रा कर सकते हैं? आप किन-किन देशों की आसानी से सस्ती ट्रिप कर सकते हैं?
भूटान
अगर आप प्रकृति के नजदीक पहुंचकर खूबसूरत वादियों का लुत्फ लेना चाहते हैं तो भूटान एकदम आपके लिए सही और अच्छी जगह है. भूटान को दुनिया का सबसे खुशहाल देश कहा जाता है. यहां की सुंदरता दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करती है. पड़ोसी देश के अलावा सस्ता होने के कारण भी भारतीयों को यहां जाना बेहद पसंद है. अक्टूबर से नवंबर का महीना भूटान घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है. कहते हैं इस दौरान यहां का मौसम सुहावना रहता है.
1 भारतीय रुपए = 1 Bhutanese Ngultrum
कंबोडिया
कंबोडिया जिसे पहले कंपूचिया के नाम से भी जाना जाता है. यह दक्षिण पूर्व एशिया के एक प्रमुख देशों में भी आता है. दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर परिसर और धार्मिक स्मारक कंबोडिया में स्थित है. कंबोडिया धार्मिक स्थानों के अलावा आप बीच और हिल स्टेशन भी घूम सकते हैं. अन्य देशों की तुलना में कंबोडिया ट्रिप सस्ती है.
1 भारतीय रुपए= 57.38 Cambodian Riel
वियतनाम
जिन लोगों को खाने और कॉफी का शौक है, उन्हें इस देश की एक बार यात्रा जरूर करनी चाहिए. वियतनाम देश का दूसरा सबसे ज्यादा कॉफी प्रोड्यूस करने वाला देश है. वियतनाम के स्ट्रीट फूड जैसे नूड्ल्स सूप, पो एंड बन का समेत कई अन्य लोगों को आकर्षित करते हैं. यदि आप वियतनाम जाएं तो बेशक स्ट्रीट फ्रूड का लुत्फ उठाना न भूलें.
1 भारतीय रुपए= 325.42 Vietnamese Dong
श्रीलंका
श्रीलंका के प्रकृति की सुंदरता लोगों को उस देश की यात्रा करने के लिए मजबूर करती है. वहां की करंसी भी भारतीय करंसी की तुलना में कमजोर है, जिसके कारण भी भारतीय श्रीलंका जाना पसंद करते हैं. यहां राफ्टिंग, माउंटेन बाइकिंग और रॉक क्लाइमिंग के अलावा भी कई एडवेंचर्स कर सकते हैं. यदि आप वाइल्ड लाइफ जीना और एडवेंजर्स करना चाहते हैं तो आज ही अपने कैलेंडर में डेट मार्क कर प्लानिंग करें.
1 भारतीय रुपए= 2.48 लंकन रुपए
नेपाल
न कोई वीजा, न महंगा और वीक करंसी वाला देश. क्या अभी भी आपको नेपाल जाने की कोई वजह चाहिए? नेपाल बहुत ही शांत और खूबसूरत जगह है. जो घूमने से लेकर धार्मिक ट्रिप के लिए बेस्ट है. नेपाल में स्थित बड़े-बड़े पर्वतों के कारण भी लोग यहां जाते हैं. हिमालय में चढ़ाई और ट्रैकिंग करना भी नेपाल में काफी पॉपुलर है.
1 भारतीय रुपए= 1.58 नेपाली रुपए
इंडोनेशिया
अगर आप छुट्टियों में भीड़भाड़ से दूर फॉरेन ट्रिप करना चाहते हैं तो इंडोनेशिया एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इंडोनेशिया खर्च-घूमने के लिहाज से काफी सस्ता है. आप लोमबेक और गिली द्वीप जैसे बीचों का भी आनंद उठा सकते हैं. इंडोनेशिया में स्थित उल्वातु मंदिर, प्रमबनन मंदिर, माउंट बोमो और टोबा लेक टूरिस्ट का ध्यान आकर्षित करते हैं.
1 भारतीय रुपए = 200.56 Indonesian Rupiah
कोस्टा रिका
कोस्टा रिका मध्य अमेरिका में कैरिबियाई क्षेत्र में स्थित एक देश है. अमेरिकी महाद्वीप का यह छोटा-सा देश बेहद खूबसूरत तो है ही, सुरक्षित भी काफी है. इसके अलावा भारतीय करंसी से यहां की करंसी कमजोर होने के कारण सस्ता भी है.
यहां आप स्नॉर्कलिंग, सर्फिंग, जेट स्कीइंग, राफ्टिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं. खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर इस देश में यात्रियों को रंग-बिरंगे एक से बढ़कर एक खूबसूरत तोते देखने को आसानी से मिल जाते हैं.
1 भारतीय रुपए = 8.00 Costa Rican Colón
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)