World Environment Day 2024 Wishes: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2024) हर साल 5 जून को मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 5 जून 1972 से इस दिवस को मनाने की शुरुआत की थी. तब से 5 जून को पूरी दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के बारे में लोगों को सचेत करना है. इस दिन लोगो को जागरुक करने के लिए पर्यावरण से संबंधित कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
इसके अलावा विश्व पर्यावरण दिवस के दिन लोग एक दूसरे को पर्यावरण से जुड़े मैसेज शेयर करते हैं जिससे लोगों को पर्यावरण के प्रति प्रेरणा मिल सके. ऐसे में हम आपके लिए हिंदी में शानदार मैसेज, कोट्स लेकर आए है जिन्हें आप फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर शेयर कर विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
World Environment Day 2024 Wishes, Quotes In Hindi
1. कैसे बचाएं हम अपना पर्यावरण,
कोई कहे नए वृक्ष लगाओ, तो कोई बोले जो हैं उन्हें बचाओ
2. पेड़ काटकर पक्षियों का तुम घर उजाड़ते हो,
पर्यावरण प्रदूषण फैलाते हो और उन्हें पाने के लिए भी तरसाते हो,
कुछ तो अब शर्म करो, पेड़ लगाकर कुछ तो अच्छे कर्म करो.
3. पेड़ पौधे हैं लाभकारी,
पर्यावरण के लिए हैं हितकारी.
4. धरती, नदियां, तालाब ये प्यारे,
सब के सब हैं दोस्त हमारे.
इन सबको संरक्षित रखना,
सबको है सुरक्षित रखना.
यही है अब कर्तव्य हमारा,
पेड़ बचाए जीवन सारा.
5. पेड़ पौधे में रहते है भगवान,
पर्यावरण रक्षा में करें योगदान.
6. पेड़-पौधों को जो इस तरह करोगे नष्ट,
ऑक्सीजन कम मिलेगा और सांस लेने में होगा कष्ट.
7. चारों तरफ हो हरियाली ही हरियाली,
पर्यावरण सुरक्षा से आए जीवन में खुशियाली.
8. इस “Environment Day” पर नए फूल हम लगाएंगे
हो सकेगा तो खुद को इतना मज़बूत हम बनाएंगे
कि पहले की तरह ही “Nature” में जीना फिर से हम अपनाएंगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)