ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kalashtami: जानें साल 2021 के सभी कालाष्टमी व्रत कब और शुभ मुर्हूत

Kalashtami Vrat Dates and Timing 2021: मान्यता है भैरवदेव अपने भक्तों के सभी प्रकार के कष्टों को दूर करते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Kalashtami Vrat 2021 Dates and Timing: कालाष्टमी व्रत भगवान भैरव के भक्तों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. यह व्रत प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है. इस दिन भगवान भैरव के भक्त पूरे दिन उपवास रखते हैं और साल में कालाष्टमी के दिन उनकी पूजा करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कालाष्टमी, जिसे काला अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. सबसे महत्वपूर्ण है कालाष्टमी, जिसे कालभैरव जयंती के नाम से जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव उसी दिन भैरव के रूप में प्रकट हुए थे. कालभैरव जयंती को भैरव अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है.

मान्यता है इस दिन भगवान कालभैरव की पूजा करने से जीवन में आने वाले संकटों से मुक्ति मिलती है. भैरव देव, भगवान शिव के गण और पार्वती के अनुचर माने जाते हैं. भैरवदेव अपने भक्तों के सभी प्रकार के कष्टों को दूर करते हैं.

0

2021 Masik Kalashtami Vrat Dates and Timing

कालाष्टमी, शुभ मुहूर्त 6 जनवरी 2021

  • अष्टमी तिथि प्रारम्भ: 06 जनवरी 2021, 04:03 AM.

  • अष्टमी तिथि समापन: 07 जनवरी 2021, 02:06 AM.

कालाष्टमी, शुभ मुहूर्त 4 फरवरी 2021

  • अष्टमी तिथि प्रारम्भ: 04 फरवरी 2021, 12:07 PM.

  • अष्टमी तिथि समापन: 05 फरवरी 2021, 10:07 AM.

कालाष्टमी, शुभ मुहूर्त 5 मार्च 2021

  • अष्टमी तिथि प्रारम्भ: 05 मार्च 2021, 07:54 PM.

  • अष्टमी तिथि समापन: 06 मार्च 2021, 06:10 PM.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कालाष्टमी, शुभ मुहूर्त 4 अप्रैल 2021

  • अष्टमी तिथि प्रारम्भ: 04 अप्रैल 2021, 04:12 AM.

  • अष्टमी तिथि समापन: 05 अप्रैल 2021, 02:59 AM.

कालाष्टमी, शुभ मुहूर्त 3 मई 2021

  • अष्टमी तिथि प्रारम्भ: 03 मई 2021, 01:39 PM.

  • अष्टमी तिथि समापन: 04 मई 2021, 01:10 PM.

कालाष्टमी, शुभ मुहूर्त 2 जून 2021

  • अष्टमी तिथि प्रारम्भ: 02 जून 2021, 12:46 AM.

  • अष्टमी तिथि समापन: 03 जून 2021, 01:12 AM.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कालाष्टमी, शुभ मुहूर्त 1 जुलाई 2021

  • अष्टमी तिथि प्रारम्भ: 01 जुलाई 2021, 02:01 PM.

  • अष्टमी तिथि समापन: 02 जुलाई 2021, 03:28 PM.

कालाष्टमी, शुभ मुहूर्त 31 जुलाई 2021

  • अष्टमी तिथि प्रारम्भ: 31 जुलाई 2021, 05:40 AM.

  • अष्टमी तिथि समापन: 1 अगस्त 2021, 07:56 AM.

कालाष्टमी, शुभ मुहूर्त 30 अगस्त 2021

  • अष्टमी तिथि प्रारम्भ: 29 अगस्त 2021, 11:25 PM.

  • अष्टमी तिथि समापन: 31 अगस्त 2021, 01:59 AM.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कालाष्टमी, शुभ मुहूर्त 28 सितम्बर 2021

  • अष्टमी तिथि प्रारम्भ: 28 सितम्बर 2021, 06:16 PM.

  • अष्टमी तिथि समापन: 29 सितम्बर 2021, 08:29 PM.

कालाष्टमी, शुभ मुहूर्त 28 अक्टूबर 2021

  • अष्टमी तिथि प्रारम्भ: 28 अक्टूबर 2021, 12:49 PM.

  • अष्टमी तिथि समापन: 29 अक्टूबर 2021, 02:09 PM.

कालाष्टमी, शुभ मुहूर्त 27 नवम्बर 2021

  • अष्टमी तिथि प्रारम्भ: 27 नवम्बर 2021, 05:43 AM.

  • अष्टमी तिथि समापन: 28 नवम्बर 2021, 06:00 AM.

कालाष्टमी, शुभ मुहूर्त 26 दिसम्बर 2021

  • अष्टमी तिथि प्रारम्भ: 26 दिसम्बर 2021, 08:08 PM.

  • अष्टमी तिथि समापन: 27 दिसम्बर 2021, 07:28 PM.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कालाष्टमी पूजा के नियम

  • कालाष्टमी के दिन सुबह उठ कर नित्य-क्रिया कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें.

  • भैरव को प्रसन्न करने के लिए उड़द की दाल या इससे निर्मित मिष्ठान जैसे इमरती, मीठे पुए या दूध-मेवा का भोग लगाया जाता है, चमेली का पुष्प इनको अतिप्रिय है.

  • कालाष्टमी के दिन कालभैरव की पूजा के साथ भगवान शिव, माता पार्वती और शिव परिवार की पूजा भी करनी चाहिए.

  • कालभैरव के समक्ष चौमुखी दीपक जलाएं और धूप-दीप से आरती करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कालाष्टमी पौराणिक कथा

पौराणिक कथा के अनुसार एक बार त्रिमूर्ति देवताओं ब्रह्मा, विष्णु और शिव में बहस हो रही थी कि उनमें से कौन अधिक श्रेष्ठ है. इस बहस में एक बार ब्रह्माजी ने शिव का अपमान कर दिया और तब शिवजी इतने क्रोधित हो गए कि भैरव बाबा उनके माथे से प्रकट हो गए और ब्रह्मा जी के पांच सिरों में से एक को अलग कर दिया.

ब्रह्मा का कटा हुआ सिर भैरव की बाईं हथेली पर लग गया. भैरव बाबा को इस पाप के भुगतान के लिए भिखारी के रूप में ब्रह्मा जी की खोपड़ी के साथ नग्न अवस्था में भटकना पड़ा. भटकते हुए वह शिव नगरी वाराणसी पहुंचे तब उनके पापों का अंत हुआ. यही कारण है कि वह काशी के कोतवाल माने जाते हैं. उनके दर्शन के बिना कोई काशी वास नहीं कर सकता.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×