ADVERTISEMENTREMOVE AD

Me, The Change: सुषमा मिद्दे, कोलकाता की इकलौती महिला उबर ड्राइवर

कोलकाता की इकलौती महिला उबर ड्राइवर सुषमा मिद्दे 500 से ज्यादा ट्रिप पूरी कर चुकी हैं.

Updated
भारत
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या आप 18 से 24 साल के बीच की उम्र की किसी ऐसी युवा महिला को जानते हैं जो 2019 के लोकसभा चुनावों में पहली बार वोट डालने जा रही हो? क्या उसने लीक से हटकर कोई काम किया है? हमें बताएं! द क्विंट के 'मी, द चेंज' कैंपेन के तहत हम तलाश रहे हैं बेबाक, युवा कामयाब महिलाओं को जो अपने दम पर लिख रही हैं बदलाव की एक नई इबारत.

सुषमा मिद्दे कोलकाता की इकलौती महिला उबर ड्राइवर हैं. वो उन असाधारण महिलाओं में से एक हैं जो कुछ अलग कर रही हैं और जिनकी हमें तलाश है.

500 ट्रिप पूरी कर चुकीं सुषमा ने द क्विंट को बताया, "मुझे अपनी ये जिंदगी बहुत पसंद है. मैं जो काम कर रही हूं, उसे खूब एंजाॅय करती हूं. ऐसे पैसेंजर्स से मिलकर काफी अच्छा लगता है जो महिला ड्राइवर को देखकर हैरान रह जाते हैं."

ड्राइविंग को अमूमन पुरुषों का काम माना जाता है. महिला ड्राइवर को देखकर लोग काफी निगेटिव बातें भी करते हैं. मिद्दे ने कहा कि वो ऐसे लोगों की बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देतीं. बजाय इसके, वो कोलकाता की सड़कों पर गाड़ी चलाना ज्यादा पसंद करती हैं.

तो क्या आप मिद्दे के इस हटके करियर से प्रभावित हुए? उनका दबंग अंदाज पसंद आया? उनकी जैसी और महिलाओं को जानते हैं? हमें जरूर बताएं!

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें