ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

कालिंदी कुंज: ट्रैफिक जाम, मुश्किल रास्तों से जाने को मजबूर लोग 

कालिंदी कुंज-शाहीन बाग में लगे बैरिकेड से लंबे ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: कुनाल मैहरा
कैमरापर्सन: शिव कुमार मौर्य

कालिंदी कुंज-शाहीन बाग में लगे बैरिकेड से लंबे ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है.यहां तक की बाइक वालों को भी परेशानी हो रही है. उन्हें भी रूट बदलकर जाना पड़ता है

0
ये नहर वाला रास्ता कालिंदी कुंज से नोएडा को कनेक्ट करता है.ये रास्ता फरीदाबाद से आता है. इस पर रोज जाम लगा होता है. बहुत परेशानी होती है. 
शिव, सिटिजन रिपोर्टर

सुरेंद्र अवस्थी अक्सर फरीदाबाद से नोएडा आते हैं. वो बताते हैं कि दो-ढाई घंटे लगते हैं. वहीं दूसरे यात्री बीएन झा का कहते हैं-

यहां इतने दिनों से ट्रैफिक की ऐसी स्थिति बनी हुई है और सरकार कहती है कि ‘ये कर रहे हैं, वो कर रहे हैं’ लेकिन आज महीने से ऊपर हो चुका है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोग गड्ढों से होकर जाते हैं या कहीं और से निकल जाते हैं. रोजाना ऐसे ही चल रहा है. इनका कहना है कि 35 दिन हो चुके हैं, न प्रशासन सुन रहा है और न कोई और सुनने को तैयार है.

ये (जाम) तो रोज मिलता है. मुझे यहां से रोज गुजरना पड़ता है. कैसे निकलता हूं, मैं ही जानता हूं.  
राकेश सिंह, यात्री

इस समस्या का समाधान बताते हुए बीएन झा कहते हैं- “प्रशासन सड़के चौड़ी कर सकता था या पार्टीशन कर सकता था.”

(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×