वीडियो एडिटर: कुनाल मैहरा
कैमरापर्सन: शिव कुमार मौर्य
कालिंदी कुंज-शाहीन बाग में लगे बैरिकेड से लंबे ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है.यहां तक की बाइक वालों को भी परेशानी हो रही है. उन्हें भी रूट बदलकर जाना पड़ता है
ये नहर वाला रास्ता कालिंदी कुंज से नोएडा को कनेक्ट करता है.ये रास्ता फरीदाबाद से आता है. इस पर रोज जाम लगा होता है. बहुत परेशानी होती है.शिव, सिटिजन रिपोर्टर
सुरेंद्र अवस्थी अक्सर फरीदाबाद से नोएडा आते हैं. वो बताते हैं कि दो-ढाई घंटे लगते हैं. वहीं दूसरे यात्री बीएन झा का कहते हैं-
यहां इतने दिनों से ट्रैफिक की ऐसी स्थिति बनी हुई है और सरकार कहती है कि ‘ये कर रहे हैं, वो कर रहे हैं’ लेकिन आज महीने से ऊपर हो चुका है.
लोग गड्ढों से होकर जाते हैं या कहीं और से निकल जाते हैं. रोजाना ऐसे ही चल रहा है. इनका कहना है कि 35 दिन हो चुके हैं, न प्रशासन सुन रहा है और न कोई और सुनने को तैयार है.
ये (जाम) तो रोज मिलता है. मुझे यहां से रोज गुजरना पड़ता है. कैसे निकलता हूं, मैं ही जानता हूं.राकेश सिंह, यात्री
इस समस्या का समाधान बताते हुए बीएन झा कहते हैं- “प्रशासन सड़के चौड़ी कर सकता था या पार्टीशन कर सकता था.”
(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्विंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)