ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

15 सालों के इंतेजार के बाद बनी सड़क, वो भी बेकार

शहर के अंदर बेकार कंस्ट्रक्शन की वजह से 100 फीट सड़क के बुरे हाल हैं.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: दीप्ति रामदास

महाराष्ट्र के धुले में तीन नेशनल हाईवे आकर मिलते हैं. जिसका इसे रणनीतिक फायदा मिलता है लेकिन शहर के अंदर बेकार कंस्ट्रक्शन की वजह से 100 फीट सड़क के बुरे हाल हैं. इसकी वजह से लोगों में काफी नाराजगी है.

0

मिल्लत नगर के लोगों ने इस सड़क के निर्माण के लिए 15 सालों तक इंतजार किया लेकिन खराब निर्माण की वजह से उनके लिए आना-जाना अब भी मुश्किल ही है. कई चिट्ठियों के बावजूद अधिकारियों को इसकी परवाह नहीं है.

ये सड़क 15-20 दिनों के अंदर ही क्रैक हो गया है. कई जगह से टूटने लगा है. ये रोड 1 करोड़ 34 लाख की लागत से बना है.
अंसारी अब्दुल हाफिज, सोशल एक्टिविस्ट

स्थानीय लोगों के आरटीआई से पता चला कि इसके निर्माण में निम्न स्तर के सीमेंट का इस्तेमाल हुआ है.

द क्विंट को निगम अधिकारी पावथे राव ने बताया कि M10 ग्रेड सीमेंट का इस्तेमाल केवल बेस कंक्रीट के लिए किया जाता है. स्थानीय लोगों ने सवालों को लेटर में दिया था, उन्हें अगले दो दिनों में जवाब दिया जाएगा.

(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×