ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19 की आपदा में संजरपुर लोगों को बांट रहा है मास्क और राशन

COVID-19: संजरपुर गांव बना रहा लोगों के लिए मास्क, 3000 से ज्यादा मास्क बांटे

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: कुनाल मेहरा

वीडियो प्रोड्यूसर: वत्सला सिंह

देश में कोरोनावायरस आउटब्रेक की वजह से खबरें सामने आई कि मास्क की कमी होने लगी है. इतना ही नहीं ये भी सामने आया कि मास्क की कमी के चलते कई दुकानदार इसका फायदा उठाकर इसे महंगा बेच रहे हैं. एक मास्क की कीमत को 150 से 200 रुपये तक बढ़ा कर बेचा जा रहा है.

0

हममें से कुछ -तबरेज भाई, इरशाद भाई और मसुद्दीन भाई ने मिलकर अपने आस-पास की जगहों पर मास्क बांटे फिर हम और भी गांवों में गए, वहां हमने मास्क मुफ्त में बांटे. ये एक छोटी सी कोशिश थी कि हम अपने लोगों का ध्यान रख सकें और गांव को इस वैश्विक महामारी से बचाने में उनकी मदद करें.

हम सिर्फ मास्क ही नहीं बांट रहे हैं. अब हम उन्हें हाथ धोने के लिए, एंटी-सेप्टिक सोल्यूशन दे रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि उसे कैसे इस्तेमाल करना है, ताकि वो मास्क को समय-समय पर धो लें. हमने 12 गांव में 3000 के करीब मास्क बांटे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने इसके साथ ही कई जरूरतमंदों को राशन भी बांटने का काम किया है जो इस COVID-19 की वजह से परेशानी में हैं. हम उन्हें चने दे रहे हैं ताकि अगर उनके पास कुछ भी नहीं हुआ तो वो चने को भीगा कर उसे खा सकते हैं, उसके लिए मसाले की भी जरूरत नहीं है, ये कुछ चीजें हैं जो हम कर पा रहे हैं.

हम उत्तरप्रदेश के संजरपुर गांव में हैं जो कोरोनावायरस की इस महामारी से लड़ने में हर संभव कोशिश कर रहा है. हम सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं और जिससे जितना बन पड़ता है वो उतना काम कर रहा है.

(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×