वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा
पंजाब के फिल्लौर में भारी बारिश के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 19 अगस्त से चल रही भारी बारिश और बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से हमें बहुत परेशानी हो रही है.
कई रिपोर्ट्स का कहना है कि रोपर हेडवर्क से 2 लाख क्यूबिक सेंटीमीटर तक का पानी सतलुज नदी में छोड़ा गया है, जिसकी वजह से नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है. अब पानी लोगों के घरों में, सड़कों पर आ गया है.
पंजाब पुलिस एकेडमी के करीब बने स्कूल ग्राउंड में पानी भर चुका है. यहां से सतलुज नदी लगभग 1.5 किलोमीटर ही दूर है.
निचले इलाकों में रहने वाले लोगों ने पहले ही अपने मकान खाली कर दिए हैं और किसी सुरक्षित जगह पर पहुंच चुके हैं. पानी के बढ़ने से कई किसानों की फसलें खराब हो चुकी हैं. नदी के आस-पास के गांवों में हालात खराब हैं.
स्थानीय निवासी मनीष कुमार का कहना है कि सरकार की तरफ से लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के लिए कोई मदद या पहल नहीं की गई.
पानी अभी तक शहर में पूरी तरह नहीं घुसा है लेकिन अगर बांध से और पानी छोड़ा जाता है तो शहर भी प्रभावित होगा. कई लोग खुद ही सुरक्षित जगहों पर पहुंच रहे हैं.
क्या प्रशासन ने इस समस्या से बचने के लिए कोई समाधान निकाला है? अबतक के हालात को देखकर ऐसा नहीं लगता!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)