ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

छिंदवाड़ा: सॉफ्टवेयर इंजीनियर बना ‘चायवाला’

अंकित नागवंशी ने अपने जुनून को फॉलो करने के लिए करियर और शहर दोनों बदला

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

अंकित नागवंशी ने अपने जुनून को फॉलो करने के लिए करियर और शहर दोनों बदला. नागपुर से छिंदवाड़ा और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से चायवाला बन गए.

0

फरवरी 2020 में वो 'इंजीनियर चायवाला' बनने के लिए घर वापस लौटें थे. कुछ साल पहले उन्होंने माता-पिता को खोया जिसके बाद रिश्तेदारों ने उनका मार्गदर्शन किया.

परिवार का माहौल ऐसा था कि नौकरी ही करनी है. सभी तनाव में थे कि मुझे सफलता मिलेगी या नहीं. मैंने उन्हें समझाया कि चाय के साथ और भी चीजें मुझे बेचनी है.
अंकित नागवंशी

'परफेक्ट चाय' बनाने के लिए अंकित ने जयपुर, बेंगलुरु और अमृतसर तक सफर किया. इससे उन्हें आत्मविश्वास बढ़ाने में भी मदद मिली.

मैं देश के कई हिस्सों में घुमा. उनका बिजनेस करने का कॉन्फिडेंस देखा. उनसे सीखते हुए मैंने अपना बिजनेस शुरू किया.
अंकित नागवंशी

नागवंशी के स्पेशल मसाला मिक्स से उनकी कमाई पिछली नौकरी जितनी हो जाती है जिससे वो आसानी से अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं.

(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×