ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘जूमकार नहीं दे रहा रिफंड, बुकिंग करते वक्त रहे सावधान’

तौहीद शेख दिसंबर 2020 से ही जूमकार से रिफंड की मांग कर रहे हैं

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम

मुंबई (Mumbai) के रहने वाले तौहीद शेख (Tohid Shaikh) दिसंबर 2020 से ही जूमकार (Zoomcar) से रिफंड की मांग कर रहे हैं. लेकिन अभी तक उन्हें रिफंड नहीं मिला है. कंपनी की पॉलिसी कहती है कि 30 दिनों के अंदर रिफंड (Refund) दे दिया जाएगा.

0
30 अक्टूबर को जब ऑफर चल रहा था तब मैंने दो बुकिंग की थी. 12 नवंबर और 9 दिसंबर के लिए. ट्रिप कंप्लीट करने के बाद मेरे पास 3,525 रुपये का रिफंड आना था. 9 दिसंबर की मेरी बुकिंग कैंसिल कर दी गई और कहा गया कि पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे. वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने पर बताया गया कि मेरे पास गुजरात का ड्राइविंग लाइसेंस है इसलिए ट्रिप कैंसल किया गया जबकी मैंने इसी लाइसेंस पर पहले भी सफर किया है.
तौहीद शेख

26 साल के तौहीद ने अपने परिवार के साथ सफर के लिए एक कार बुक किया था.कंपनी फोन, मेल और ट्वीट का भी जवाब नहीं दे रही है. जूमकार इंडिया के खिलाफ ट्वीटर पर कई दूसरे लोगों ने भी शिकायतें की हैं.

मेरी गुजारिश है कि अगर आप भी जूमकार से बुकिंग कर रहे हैं तो सतर्क हो जाइये. जूमकार आपको रिफंड नहीं देगी. इनलोगों का ये स्कैम चल रहा है.
तौहीद शेख

जूमकार इंडिया ने रिफंड से जुड़े क्विंट के सवालों का जवाब देने से भी इनकार कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×