ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा के 65 छात्रों को युद्धग्रस्त खारकीव से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

ओडिशा के 65 छात्रों को युद्धग्रस्त खारकीव से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
भुवनेश्वर, 4 मार्च (आईएएनएस)। ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह यूक्रेन के युद्धग्रस्त खारकीव क्षेत्र से ओडिशा के 65 छात्रों को देश के पश्चिम में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में सफल रही है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री के अधिकारी (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि कई छात्र पिछले तीन दिनों के दौरान यूक्रेन के खारकीव और पिसोचिन इलाके में फंसे हुए हैं और उन्हें काफी परेशानी हो रही है। राज्य सरकार यूक्रेन के पश्चिमी सीमा क्षेत्रों में दो बसों की विशेष व्यवस्था करके 65 ओडिशा छात्रों को निकालने में सफल रही।

इसने क्षेत्र में फंसे अन्य सभी छात्रों को निकालने और उन्हें उड़ानों के माध्यम से भारत वापस लाने के काम में भी तेजी लाई है।

नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर का कार्यालय इस उद्देश्य के लिए एक नोडल कार्यालय के रूप में काम कर रहा है। सीएमओ ने कहा कि अब तक ओडिशा के 199 छात्र भारत सुरक्षित पहुंच चुके हैं।

गुरुवार को, राज्य सरकार ने हंगरी, पोलैंड, रोमानिया और स्लोवाकिया के लिए चार विशेष प्रतिनिधियों को नामित किया था, जो यूक्रेन में फंसे छात्रों और अन्य ओडिया लोगों को सुचारू रूप से निकालने के लिए रेजिडेंट कमिश्नर और संबंधित देशों के साथ समन्वय करेंगे।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×