ADVERTISEMENTREMOVE AD

UK में कोरोना वायरस के 98,515 नए मामले, अब तक 1.2 करोड़ केस

यूके में कोरोना वायरस के मामले 1.2 करोड़ से ज्यादा हुए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
लंदन, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। ब्रिटेन में बीते 24 घंटें में कोरोना वायरस के 98,515 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.2 करोड़ हो गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य अधिकारियों ने साझा किए हैं।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 143 मौतें हुई हैं, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 148,003 हो गई है।

सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, क्रिसमस के दिन इंग्लैंड में कोरोना मामलों की अब तक की सबसे ज्यादा दैनिक संख्या रही। कोरोना के 107,055 मामलों के बीते रिकॉर्ड को तोड़ने के दो दिन बाद, 25 दिसंबर को कुल 113,628 नए मामले सामने आए।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया, छुट्टियों के कारण स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड से आंकड़े सामने नहीं आए हैं।

इस बीच, स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने पुष्टि की है कि सरकार 2021 के अंत तक कोई नया कोरोनावायरस प्रतिबंध नहीं लगाएगी।

मीडिया से बात करते हुए, जाविद ने कहा कि मंत्री दैनिक आधार पर डेटा देखते हैं, लेकिन क्रिसमस की अवधि में यह नहीं बदला है। उन्होंने लोगों से नए साल के जश्न से पहले सतर्क रहने का आग्रह किया।

नए आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के 89 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने अपनी पहली टीका खुराक प्राप्त की है और लगभग 82 प्रतिशत ने दोनों प्राप्त की है। 56 प्रतिशत से ज्यादा को बूस्टर शॉट या तीसरी खुराक मिली है।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×