आगरा (Agra) सिटी स्टेशन रोड पर खुदाई के चलते 5 मकान और एक मंदिर गिर गए, मलबे में दबकर 4 साल की बच्ची की मौत हो गई और वहीं, 4 लोगों को मलबे से रेस्क्यू किया गया है. प्रशासन-पुलिस की टीम मौके पर है, हादसा मकान के पीछे हो रही खुदाई के चलते हुआ है. वहां एक धर्मशाला के बेसमेंट की खुदाई हो रही थी.
हरीपर्वत के घटिया इलाके में सिटी स्टेशन रोड पर गुरुवार की सुबह 5 मकान और एक मंदिर गिर गया. हादसा धर्मशाला में निर्माण कार्य के दौरान हुआ. नींव खोदाई के दौरान बराबर मकान गिर गए .
वहां मौजूद एक ही परिवार के पांच लोग दब गए, चार लोगों को करीब आधे घंटे प्रयास के बाद बाहर निकाला गया. इमारत के मलबे में दबी चार साल की बच्ची की मौत हो गई, एक घंटे से अधिक प्रयास के बाद बाहर निकाला जा सका. वह बेहोशी की हालत में मिली, उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया.
घटना गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे की है,. सिटी स्टेशन रोड पर धर्मशाला है. वहां पर निर्माण कार्य चल रहा है, नींव के खुदाई के दाैरान धर्मशाला के बराबर मकान गिर गए, जिससे वहां मौजूद मुकेश शर्मा के परिवार के बेटे और चार साल की नातिन समेत पांच लोग दब गए.
आसपास की इमारतों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए. पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है लोगों ने उनके साथ बचाव कार्य करके चार काे सकुशल बाहर निकाल लिया. उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है.
लोगों के मुताबिक सिटी स्टेशन रोड पर स्थित राय बहादुर विश्वंभर नाथ धर्मशाला के करीब 1000 वर्ग फुट क्षेत्र में में नई बिल्डिंग बनाने का काम चल रहा था, यहां मजदूर भी ठहरे हुए थे. पीछे स्थित बस्ती टीला माईथान इससे 20 फीट पहले ही ऊंची थी. बेसमेंट के लिए खुदाई होने के बाद घर 30 फीट ऊंचाई पर हो गया. बस्ती वालों ने शिकायत की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. अब बस्ती के 6 मकान के पिछले हिस्से ढह गई हैं. क्षेत्रीय महिलाएं निर्माण कराने वाले पर कार्रवाई को लेकर हंगामा कर रही हैं.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)