अगस्ता वेस्टलैंड केस में सुनवाई करते हुए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को सशर्त जमानत दे दी है. सोमवार को कोर्ट ने सुनवाई के दौरान त्यागी को दो लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई.
कोर्ट ने कहा है कि त्यागी बिना कोर्ट की इजाजत के दिल्ली-एनसीआर से बाहर नहीं जा सकेंगे. साथ ही कोर्ट ने उन्हें सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास न करें.
अगस्ता मामले में दूसरे आरोपी संजीव त्यागी और गौतम खेतान की जमानत याचिका पर कोर्ट 4 जनवरी को सुनवाई करेगी. तबतक के लिए उन्हें न्यायिक हिरासत में ही रखा जाएगा.
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा,
- सीबीआई कोर्ट में ये साबित करने में नाकाम रही कि कितना कैश आरोपी ने लिया और कब लिया.
- सीबीआई ने 3 साल 9 महीने तक जांच की लेकिन इस संदर्भ में कोई जांच नहीं हुई.
- सीबीआई द्वारा लुक आउट सर्कुलर वापस ले लिया गया और उन्हें विदेश जाने की अनुमित मिल गई.
- सीबीआई को शंका थी कि वह सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं और उन गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं, जिन्होंने उनके कार्यकाल के दौरान उनके अधीन काम किया, लेकिन ऐसा कुछ नहीं पाया गया.
- अभी का केस दस्तावेजों पर आधारित है. जब सीबीआई द्वारा बुलाया गया, आरोपी जांच में शामिल हुआ और उससे कस्टडी में पूछताछ हुई.
- वह 18 दिन तक कस्टडी में थे. आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे रखने का कोई उद्देश्य नजर नहीं आता.
क्या है अगस्ता वेस्टलैंड केस?
यूपीए शासन के दौरान वीवीआईपी के लिए 12 हेलीकॉप्टर खरीदने की डील की गई. जिसके तहत, अगस्ता वेस्टलैंड से 3600 करोड़ की डील फिक्स हुई. इस डील में कुल रकम का 10 फीसदी रिश्वत में देने की बात सामने आई. इसके बाद यूपीए सरकार ने साल 2013 में यह डील रद्द कर दी.
एसपी त्यागी पर क्या है आरोप?
इस हाईप्रोफाइल मामले में पूर्व एयर चीफ एसपी त्यागी समेत 18 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. जिस वक्त ये डील फाइनल हुई थी, उस वक्त केंद्र में यूपीए की मनमोहन सरकार थी और त्यागी एयरचीफ के पद पर थे. इस मामले में इटली के मिलान कोर्ट ने करप्शन की बात कही, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा. इटली के ही कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड के चीफ जी ओरसी को दोषी ठहराया है. मिलान कोर्ट ने ओरसी को 4 साल की सजा सुनाई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)