इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने दिल्ली की तीस हजारी अदालत में वकीलों पर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की एक आपात बैठक सोमवार को सुबह 9:30 बजे बुलाई गई। इस बैठक में अधिवक्ताओं ने तीस हजारी अदालत में वकीलों पर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ न्यायिक कार्य से अलग रहने का निर्णय किया।
रविवार को भी बार एसोसिएशन की एक आपात बैठक की गई थी जिसमें एसोसिएशन ने दो नवंबर, 2019 को हुई पुलिस कार्रवाई की निंदा की थी।
एसोसिएशन ने इस बैठक में वकीलों को मुआवजा दिए जाने के साथ ही दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग की थी।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)