ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेठी: चाचा-भतीजे की सरेआम गोली मारकर मर्डर, पुरानी रंजिश में हत्या का शक

बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोककर दोनों पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायर किया.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी में बाइक सवार बदमाशों ने चाचा और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या की वजह पुरानी चुनावी रंजिश बताई जा रही है. घरवालों का आरोप है कि इसके पहले भी हमला हुआ था, जिसके बाद पुलिस से मदद मांगी थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पुलिस घरवालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही और जांच में जुट गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाने के निवासी सुरेश यादव अपने भतीजे बृजेश यादव के साथ बीती रात बेलोरो गाड़ी से अपने घर जा रहे थे. अचानक बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोककर दोनों पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायर किया.

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. वहीं सूचना पर पहुंचीं पुलिस घरवालों के साथ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मुसाफिर खाना ले गई. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक सुरेश यादव मुसाफिरखाना तहसील में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत थे, वहीं बृजेश ग्राम प्रधान का काम देखता था.

घटना की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है. 2015 में भी मृतक सुरेश यादव के ऊपर घातक हमला हुआ था. तब से मृतक प्रशासन से शस्त्र लाइसेंस और सुरक्षा गार्ड की मांग कर रहे थे. प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

0

मृतक बृजेश यादव के भाई ने बताया - 'हमारे भाई बृजेश और चाचा सुरेश यादव को कुछ लोग मार दिए है. घटना के दौरान हम साथ में थे. इसके पहले भी इनके ऊपर जलालुद्दीन ने हमला किया था, इनके बाएं हाथ में गोली लगी थी. हम लोगों ने सुरक्षा की मांग किया था. तत्कालीन सीओ और कोतवाल के साइन भी हैं. लेकिन आज तक सुरक्षा नहीं मिली.

हमारा विवाद पुरानी रंजिश चुनाव का था, लेकिन हमने कई बार प्रशासन को बताया था. हमारी कहीं सुनवाई नहीं हुई हम चाहते हैं, हमें दो शस्त्र की व्यवस्था और गनर की व्यवस्था दी जाए. हम कातिलों को पहचानते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुरानी रंजिश की वजह से हत्या- पुलिस

पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन जी ने बताया कि गांव के पास पुलिस को गोली लगने की सूचना मिली थी, पुलिस मौके पर पहुंच करके पता किया तो पता चला कि भददौर गांव के दो लोगों को गोली लगी थी. दोनों घायलों को पुलिस ने तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है.

डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. मृतक के घरवालों की तरफ से 5 से 6 लोगों को नामजद किया गया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है और परिवार और अन्य लोगों का कहना है कि ये पुरानी चुनावी रंजिश के चलते हत्या हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×