ADVERTISEMENTREMOVE AD

1984 दंगा केस: CBI ने जगदीश टाइटलर के खिलाफ फाइल की जांच रिपोर्ट

आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा के बयान के बाद कोर्ट ने दिए थे कांग्रेस नेता टाइटलर के खिलाफ जांच के आदेश.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीआई ने बुधवार को साल 1984 में हुए सिख दंगों के मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी है. इससे पहले जांच एजेंसी ने इस मामले में जगदीश टाइटलर को क्लीनचिट दे दी थी.

28 सितंबर को होगी सुनवाई

एडि‍शनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट शिवाली शर्मा बुधवार को छुट्टी पर थीं, लिहाजा सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह को सौंप दी. इस मामले में सुनवाई 28 सितंबर को होगी.

वर्मा के बयान के बाद कोर्ट ने दिए थे जांच के आदेश

4 दिसंबर, 2015 को कोर्ट ने सीबीआई को सिख दंगा मामले में टाइटलर के खिलाफ जांच के आदेश उस वक्त दिए थे, जब आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा ने अपने बयान में कहा था कि टाइटलर ने गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की थी.

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि अभिषेक वर्मा के बयान की सच्‍चाई की जांच की जानी चाहिए. वर्मा ने सीबीआई को दिए गए अपने बयान में कहा था कि टाइटलर ने एक गवाह को पैसे देकर और गवाह के बेटे को विदेश भेजने का वादा कर उसे प्रभावित करने की कोशिश की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×