ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, एक मेजर समेत 3 शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलीबारी की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक बार फिर सीजफायर तोड़ा. पाकिस्तान की तरफ से अचानक हुई इस गोलीबारी में भारतीय सेना के एक मेजर और 2 सैनिक शहीद हो गए, जबकि एक अन्य सैनिक घायल हो गया.

भारतीय सेना भी सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने बताया कि राजौरी जिले के एलओसी में केरी क्षेत्र के पास पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा:

शहीद मेजर की पहचान 120 इंफेंट्री ब्रिगेड के प्रफुल्ल कुमार के रूप में हुई है. घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

पाक की ओर से हुई गोलबारी में मेजर प्रफुल्ल कुमार के अलावा लांस नायक गुरमेल सिंह और सिपाही परगट सिंह भी शहीद हो गये. मेजर प्रफुल्ल कुमार महाराष्ट्र के भंडारा जिले के रहने वाले थे. लांस नायक गुरमैल सिंह पंजाब के अमृतसर के रहने वाले थे. सिपाही परगट सिंह हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले थे.

- इनपुट IANS से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×