ADVERTISEMENTREMOVE AD

Assam: शिव का वेश रखकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ नुक्कड़-नाटक, कलाकार गिरफ्तार

Assam: वीएचपी-बजरंग दल जैसे हिंदू समूहों ने कलाकार पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर शिकायत दर्ज की है.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

असम (Assam) में रविवार, 10 जुलाई को नुक्कड़ नाटक के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. ये व्यक्ति नुक्कड़ नाटक के समय भगवान शिव का किरदार निभा रहा था साथ में एक महिला भी थी जो नाटक में पार्वती बनी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बिरंची बोरा और सह कलाकार महिला दोनों शिव-पार्वती का किरदार निभा रहे थे और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया.

इसके बाद इस वीडियो की विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदू समूहों ने आलोचना की है और इन्हीं समूह में से एक ने नाटक करने वाले कलाकार पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और राजनीतिक उद्देश्यों के लिए धर्म का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज की है.

शिकायत के बाद, बिरिंची बोरा को हिरासत में लिया गया है और नगांव सदर पुलिस स्टेशन ले जाया गया. एएनआई के अनुसार इस नाटक में दोनों कलाकार शिव-पार्वती के रूप में गाड़ी चलाकर आ रहे होते हैं, तभी पेट्रोल खत्म होने पर दोनों के बीच संवाद शुरू होता है जिसमें वे बढ़ती महंगाई पर चर्चा करते हैं.

इसी बीच भगवान शिव का किरदार निभा रहा कलाकार जनता से मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अपील करता है. बता दें कि एएनआई ने पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया कि, कलाकार को शुरुआत में हिरासत में लिया गया था, बाद में उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×