ADVERTISEMENTREMOVE AD

Assam Rifles की मणिपुर में बड़ी कार्रवाई, विद्रोही गुटों के 3 सदस्य गिरफ्तार

Assam Rifles ने बताया कि Manipur Police और असम राइफल्स ने संयुक्त अभियान के तहत काम किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम राइफल्स (Assam Rifles) और मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए विद्रोही गुटों के 3 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पी) और एक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी गुट से जुड़ा हुआ है।

असम राइफल्स ने बताया कि मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स की केथेलमनबी बटालियन ने एक संयुक्त अभियान में अलग अलग कार्यवाही करते हुए उग्रवादी संगठन के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इनमें से 2 यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पी) और एक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी गुट से जुड़ा हुआ है। इस पूरे ऑपरेशन को मणिपुर के इम्फाल वेस्ट और थौबल में अंजाम दिया गया।

जानकारी के मुताबिक असम राइफल्स को एक खुफिया इनपुट मिला था कि विद्रोही गुटों के कुछ सक्रिय सदस्य थौबल में छिपे हैं। इसी आधार पर की गई छापेमारी में 2 विद्रोहियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा इंफाल वेस्ट में की गई एक और कार्यवाही के दौरान 1 विद्रोही को पकड़ा गया।

आगे की जांच के लिए तीनों को मणिपुर की थौबल पुलिस को सौंप दिया गया है। गौरतलब है कि यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी भारत में बैन किए गए उग्रवादी संगठन हैं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×