ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या में अवैध प्लाटिंग पर SP का बीजेपी पर वार, राम नगरी को कर रहे हैं बदनाम

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने मामले पर सीबीआई जांच की गृहमंत्री से मांग की है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) में अवैध प्लाटिंग को लेकर बीजेपी के नेताओं ने विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा दे दिया है. समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने सरकार पर उंगली उठाते हुए कहा कि बीजेपी के नेता राम नगरी को बदनाम कर रहे हैं. बता दें कि अयोध्या विकास प्राधिकरण ने 40 अवैध प्लाटिंग करने वालों की एक सूची जारी की है, जिसमें अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता महापौर ऋषिकेश उपाध्याय और बीजेपी के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ का नाम शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अवैध प्लाटिंग के खुलासे के बाद पवन पांडे ने अयोध्या मंडल के कमिश्नर को एक पत्र लिखा है जिसमें आरोप लगाया है कि जमीन के इस गोरखधंधे में विकास प्राधिकरण नजूल विभाग और राजस्व विभाग के कई भ्रष्ट अफसर शामिल हैं, इनके खिलाफ उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

उनकी मांग है कि विकास प्राधिकरण के कुछ पटल और नजूल विभाग के रिकॉर्ड रूम को तत्काल सील कर देना चाहिए. नहीं तो ये अफसर नजूल के रिकॉर्ड को भी जला सकते हैं.


हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने मामले पर सीबीआई जांच की गृहमंत्री से मांग की है. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के द्वारा जारी की गई लिस्ट पर भी सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि लिस्ट में असली भूमाफिया का नाम शामिल नहीं है. कई सफेदपोश समाजसेवी मंदिरों पर कब्जा करने वाले और ब्यूरोक्रेसी के लोग भी भूमाफिया हैं, उनका नाम लिस्ट में शामिल नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×