ADVERTISEMENTREMOVE AD

बलूच लिबरेशन आर्मी ने ग्वादर में बम से जिन्ना की मूर्ति उड़ाई

बलूच लिबरेशन आर्मी ने ग्वादर में विस्फोटक उपकरण से जिन्नाह की मूर्ति उड़ाई

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी द्वारा किए गए बम हमले में ग्वादर में मोहम्मद अली जिन्नाह की एक मूर्ति को नष्ट कर दिया गया।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतिमा को इस साल की शुरुआत में मरीन ड्राइव पर बनाया गया था, जिसे एक सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार को कुछ उग्रवादियों ने प्रतिमा के नीचे एक विस्फोटक उपकरण रखा और उसे उड़ा दिया।

एक अधिकारी ने डॉन को बताया कि मूर्ति को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया था, विस्फोट की प्रकृति का अभी पता नहीं चल पाया है क्योंकि बम निरोधक दस्ता घटना की जांच करेगा।

इससे पहले बलूच लिबरेशन आर्मी ने 25 सितंबर को बलूचिस्तान में हुए बम हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें पाकिस्तान के चार सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।

हरनाई जिले के खोसाट इलाके में फ्रंटियर कोर के एक वाहन पर हुए बम हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एफसी वाहन को सफर बैश इलाके में निशाना बनाया गया।

एफसी के जवान अपनी पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे और जब उनका वाहन सफर बैश इलाके में पहुंचा तो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बंद हो गया।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×