ADVERTISEMENTREMOVE AD

BHU Admission: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए फिर भेज सकेत हैं आवेदन

BHU: कुछ छात्रों ने विश्वविद्यालय में चल रही प्रवेश प्रक्रिया में उन्हें एक और मौका और देने के लिए अनुरोध किया था.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने शनिवार को घोषणा कर बताया कि, उन उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय में यूजी (UG) और पीजी (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने का एक और मौका दिया जाएगा जिन्होंने खुद को रजिस्टर किया है लेकिन एंट्री फॉर्म जमा नहीं किया है. एडमिशन की प्रक्रिया आधिकारिक बीएचयू वेबसाइट – bhuonline.in पर होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह प्रक्रिया यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होगी जहां सीटें खाली रह गईं हैं, लेकिन एडमिशन केवल मेरिट के आधार पर और उनकी एलिजिबिलिटी के नियमों के मुताबिक ही होगा. दोबार एडमिशन प्रक्रिया इसलिए शुरू की जा रही है क्योंकि कुछ छात्रों ने विश्वविद्यालय में चल रही प्रवेश प्रक्रिया में उन्हें एक मौका और देने के लिए अनुरोध किया था.

विश्वविद्यालय ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि, "विश्वविद्यालय प्रवेश समन्वय बोर्ड ने 10 नवंबर को आवेदकों के अनुरोध पर विचार किया गया. उनका अनुराध था कि उन्हें प्रवेश फॉर्म भरने की अनुमति मिले ताकि वे यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की चल रही प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकें."

अब यूजी के लिए आवेदन देने वाले उम्मीदवारों को 14 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन के लिए मसय दिया गया है और मॉप अप राउंड 15 से 16 नवंबर के बीच होगा.वहीं पीजी के लिए प्रवेश 21 नवंबर तक का समय होगा और मॉप अप राउंड 22 और 23 नवंबर को होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×