भारतीय ओलंपिक महासंघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने गुरुवार को कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सामने 2032 ओलंपिक खेलों की मेजबानी की सिफारिश करेगा.
बत्रा ने दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक की उपस्थिति में इसकी घोषणा की.
नरिंदर ने कहा, भारत ने युवा ओलंपिक खेलों के अलावा, 2030 एशियाई खेलों और 2032 ओलंपिक खेलों के भी अपनी मेजबानी पेश करने का फैसला लिया है.
मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि हम 2032 ओलंपिक खेलों के लिए आईओसी के सामने मेजबानी पेश करेंगे.नरिंदर बत्रा, अध्यक्ष, आईओए
इस संबंध में बाक ने कहा, भारत के पास इस संबंध में काफी क्षमता है. यह सिर्फ खेल में ही नहीं, बल्कि इसके एथलीट भी शानदार है. इसके अलावा, भारत आर्थिक रूप से भी मजबूत दिखा रहा है. आशा है कि एक दिन भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा.
बाक ने यह भी कहा कि ओलंपिक आंदोलन में आईओसी पूरी तरह भारत के साथ है और वह हर उस देश को सक्षम बनाने में मदद करेगा, जो बहु-खेल आयोजनों की मेजबानी की चाह रखते हैं. बाक के मुताबिक भारत के पास क्षमता और संसाधन दोनों हैं, ऐसे में वह आने वाले समय में वैश्विक खेल मेजबान के तौर पर सामने आएगा.
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)