ADVERTISEMENTREMOVE AD

तालाबों का शहर बना तालाब: सड़क पर पानी, फ्लाइट भी प्रभावित

Bhopal में जगह-जगह पानी भर गया है. फ्लाइट्स भी प्रभावित हैं और सड़कों पर जाम लगा है.

Updated
न्यूज
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पिछले 24 घंटे से लगातार बारीश (Heavy Rainfall) हो रही है, मौसम विभाग ने भारी बारीश की चेतावनी भी दी है. भारी बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है. भोपाल रेलवे स्टेशन के सामने भारत पेट्रोल पंप को बंद करना पड़ा. फ्लाइट्स भी प्रभावित हैं और सड़कों पर जाम लगा है.

0

मौसम विभाग ने आज भोपाल, खंडवा, बैतूल, बुरहानपुर, नर्मदापुरम समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. अगले 24 घंटे में भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है. भोपाल में अभी भी बारिश जारी है.

भारी बारीश की वजह से हवाई उड़ाने भी प्रभावित हैं. दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और वाया रायपुर जाने वाली सभी उड़ाने प्रभावित हुई है जिसकी वजह से कई यात्रियों को राजा भोज एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना होगा.

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, भोपाल के जैन नगर लालघाटी में बारिश का पानी कॉलानी में घुस गया है. घरों और मंदिर में दो से तीन फुट पानी भर गया है. इसके अलावा गुफा मंदिर रोड की कॉलोनियां, भोपाल टॉकिज, सोफिया कॉलेज रोड, सिंधी कॉलोनी, इब्राहिमगंज, शाहपुरा, कोहेफिजा कॉलोनी, अयोध्या नगर की कॉलोनियों में पानी भरा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×