भुवनेश्वर में मार्च में उच्चतम तापमान का पिछला रिकॉर्ड टूट गया। पिछले साल 21 मार्च 2016 को 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा था।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बारीपदा में 43.6 डिग्री सेल्सियस, बालासोर में 43 डिग्री, चंदबली में 42.6, तालचेर में 42.5, और मलकानगिरि, गजपति और बौध में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अंगुल 41.7 डिग्री सेल्सियस, बोलनगीर और भवानीपटना में 41.5 डिग्री और टिटलागढ़ और नयागढ़ में तापमान 41.2 पर ठहरा।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एच.आर. बिस्वास ने कहा कि भीषण गर्मी से जल्द राहत नहीं मिलेगी, अगले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में गर्म हवाएं चलने की स्थिति बनी रहेगी।
--आईएएनएस
एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)