ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में सांसद पप्पू यादव के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे

बिहार में सांसद पप्पू यादव के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरपुर, 6 सितंबर (आईएएनएस)| जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के काफिले पर गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर के खबड़ा के पास कछ अज्ञात लोगों ने हमला किया। इस हमले में पप्पू यादव को हल्की चोटें भी आई हैं। सांसद ने आरोप लगाया है कि उनकी 'हत्या करने की साजिश' की जा रही है। पप्पू ने अपने काफिले पर हुए हमले की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, महाजंगलराज का नंगा नाच। 'नारी बचाओ पदयात्रा' में मधुबनी जाने के दौरान हमारे काफिले पर 'बिहार बंद' के नाम पर गुंडों ने हमला किया, कार्यकर्ताओं को बुरी तरह जाति पूछ-पूछकर पीटा है। आखिर बिहार में कोई शासन-प्रशासन है, या नहीं! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आप किस कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए हैं?

बाद में, पप्पू यादव ने आईएएनएस को फोन पर बताया, हमलावरों ने मुझ पर भी हमला किया। मैं तो जातिवाद की राजनीति से दूर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि अगर उनके सुरक्षा में लगे जवान नहीं होते तो उनकी हत्या निश्चित हो जाती। उन्होंने इस हमले में मुजफ्फरपुर आश्रयगृह में यौनचार मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के गुंडों का हाथ बताते हुए कहा, हमलोग समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ हमलावरों के हाथ में पिस्तौल थी।

'प्रात:कमल' अखबार की आड़ में घिनौना धंधा करने वाला ब्रजेश ठाकुर अभी जेल में है।

गौरतलब है कि पप्पू, पार्टी द्वारा छह सितंबर को मधुबनी जिले के बासोपट्टी से शुरू होने वाली 'नारी बचाओ यात्रा' में शामिल होने जा रहे थे। यह यात्रा 13 सितंबर को पटना में पूरी होगी।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×