ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: शौचालय की टंकी में दम घुटने से 2 मजदूरों की मौत, 2 की हालत गंभीर

ग्रामीणों की मदद से चारों को अस्पताल ले जाया गया।

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मोतिहारी, 22 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मधुवन थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम नवनिर्मित शौचालय की टंकी की शंटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से चार मजदूर बेहोश हो गए, बाद में इलाज के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, गांधी नगर मुहल्ले में विश्वनाथ साह के मकान में शौचालय की टंकी बनी थी। मंगलवार की शाम शौचालय की टंकी का शंटरिंग खोलने के लिए एक मजदूर राजू चैधरी सीढ़ी के सहारे टंकी में उतरा, अंदर जाने के बाद जब कोई हलचल नहीं हुआ तो दूसरा मजदूर धीरज चौधरी टंकी में प्रवेश कर गया।

इसके बाद घर वालों ने शोर मचाना प्रारंभ कर दिया। शोर सुनकर पास के ही एक साइकिल दुकान पर बैठा मोहम्मद मासूम दौड़ते आया और दोनों को बचाने के लिए अंदर घुस गया। मोहम्मद मासूम ने भी टंकी में जाने के बाद जब कोई जवाब नहीं दिया तब शिवम कुमार नामक युवक भी भी उन्हें बचाने टंकी के अंदर में घुस गया।

बाद में ग्रामीण इकट्ठे हो गए और एक युवक ने रस्सी के सहारे चारों को एक-एक कर बाहर निकाला। ग्रामीणों की मदद से चारों को अस्पताल ले जाया गया।

मेतिहारी के अपर समाहर्ता (आपदा) अनिल कुमार ने बताया कि मधुबन के रहने वाले शिवम और मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि राजू और धीरज को सदर अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सक दोनों की हालत गंभीर बता रहे हैं।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×