ADVERTISEMENTREMOVE AD

Patna: 15 साल की लड़की को सरेआम मारी गई गोली, कोचिंग से घर लौट रही थी

लड़की का इलाज जारी है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Updated
न्यूज
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के बेउर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी मोहल्ले की 15 साल की काजल कुमारी को बुधवार, 17 अगस्त को गोली मार दी गई. एक दिन पहले ही पटना के दानापुर में एक डॉक्टर की भी हत्या हुई थी और अब यह घटना सामने आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी के अनुसार छात्रा जब अपने कोचिंग से घर लौट रही थी तभी बाइक पर दो युवकों ने उसका पीछा किया और किसी एक ने उसे पीछे से गोली मारी. गोली छात्रा की पीठ पर लगी जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ी. उसके सिर पर भी चोट के निशान हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अपराधी छात्रा को पीछे से गोली मारते हुए दिख रहा है.

छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही उसे बेउर थाना क्षेत्र के हिमालय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों द्वारा छात्रा का इलाज किया जा रहा है.

इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा काजल कुमार की उम्र 15 साल है और अपराधियों ने उसे पीठ पर गोली मारी है, जो छात्रा के गले में जा कर अटक गई है. इलाज जारी है.

छात्रा की मां हेमंती देवी ने बताया कि कोचिंग से लौटते वक्त ये घटना हुई है, इसके पीछे कौन जिम्मेदार वो नहीं जानती. हेमंती देवी ने कहा कि उन्हें किसी पर शक नहीं है.

घटनास्थल पर पहुंची बेउर थाने की पुलिस ने फिलहाल छात्रा के मोबाइल की जांच कर छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल छात्रा को गोली क्यों मारी गई इसकी वजह सामने नहीं आई है. पुलिस कई सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकी अपराधियों की पहचान की जा सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें