ADVERTISEMENTREMOVE AD

KK Death: बीजेपी सांसद ने अमित शाह को पत्र लिखकर KK की मौत की जांच कराने की मांग की

केके का मंगलवार देर शाम दक्षिण कोलकाता के नजरूल मंच में प्रदर्शन के बाद निधन हो गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(आईएएनएस)। बांकुरा से बीजेपी (BJP) के लोकसभा सदस्य सौमित्र खान ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लोकप्रिय पाश्र्व गायक कृष्णकुमार कुनाथ (केके) के आकस्मिक निधन की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की।

केके का मंगलवार देर शाम दक्षिण कोलकाता के नजरूल मंच में प्रदर्शन के बाद निधन हो गया था।

केके के निधन के पीछे के वास्तविक कारण को छुपाने के लिए किसी तरह की साजिश होने का संकेत देते हुए खान ने शाह को लिखे अपने पत्र में विशेष रूप से एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के परिसर में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति का उल्लेख किया है।

खान ने अपने पत्र में छह सवाल उठाए हैं, पहला यह कि नजरूल मंच में 7,000 लोगों के जमावड़े की अनुमति क्यों दी गई, जिसमें केवल 3,000 लोगों के बैठने की क्षमता थी। खान ने केके के प्रदर्शन के दौरान कार्यक्रम स्थल पर पुलिस की तैनाती पर भी सवाल उठाया।

खान ने केंद्रीय गृहमंत्री को लिखे अपने पत्र में सवाल उठाया, क्या कार्यक्रम के आयोजकों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन को कार्यक्रम के विवरण के बारे में सूचित किया था?

उन्होंने यह भी पूछा कि क्या नजरूल मंच के कार्यकारी अभियंता ने घटना के बाद कोई रिपोर्ट जमा की है।

पोस्टमॉर्टम के दौरान सरकारी अस्पताल में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए खान ने यह भी पूछा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को उस अस्पताल परिसर में प्रवेश की अनुमति क्यों नहीं दी गई।

नजरूल मंच में एयर कंडीशनिंग मशीनों के काम नहीं करने के आरोपों की ओर इशारा करते हुए खान ने सवाल किया कि अगर ये मशीनें काम नहीं कर रही थीं, तो आयोजन की अनुमति क्यों दी गई।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×