ADVERTISEMENTREMOVE AD

BPSC Result: बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं परीक्षा के नतीजे जारी, 685 छात्र सफल

BPSC Result: कुल 689 पदों पर नियुक्ति के आलोक में 685 छात्र सफल हुए हैं.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कुल 689 पदों पर नियुक्ति के आलोक में 685 छात्र सफल हुए हैं. उन्‍होंने बताया कि 34 पुलिस सब इंस्पेक्टर समेत विभिन्न विभागों में 685 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए रिजल्‍ट जारी किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

13 अप्रैल को हुई थी मुख्य परीक्षा

13 अप्रैल 2022 को मुख्‍य परीक्षा का रिजल्‍ट जारी किया गया था. उस परीक्षा में 1838 छात्र सफल हुए थे. इनका इंटरव्‍यू दो चरणों में 18 मई 2022 से 22 जून 2022 तक और 5 जुलाई से 18 जुलाई 2022 तक लिया गया.

इसमें 1768 छात्र शामिल हुए और 70 अनुपस्थित रहे. तीन अगस्‍त को इसका परिणाम घोषित किया गया. कुल 685 उम्‍मीदवार सफल घोषित किए गए. इनमें 25 दिव्‍यांग एवं 13 स्‍वतंत्रता सेनानियों के आश्रित भी शामिल हैं.

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विभाग में सबसे ज्यादा नियुक्ति

नजीतों में आपूर्ति निरीक्षक विभाग में रिक्तियों से 2 कम छात्रों का चयन हुआ है. इस विभाग में 156 छात्रों का चयन होना था लेकिन 157 का हुआ. ऐसे ही श्रम प्रवर्तन अधिकारी विभाग में 51 के स्थान पर 50 छात्र चुने गए हैं. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विभाग में भी एक कम नियुक्ति हुई है. अन्य सभी विभागों में सभी पदों पर नियुक्ति की गई है. इसमें सबसे ज्यादा 161 पदों पर नियुक्ति प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विभाग में ही हुई है.

इनपुट- वी चंद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें