Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
पोर्नस्टार केस में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर 34 आरोप लगाए गए हैं. ट्रंप ने उनपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया और खुद को नॉट-गिल्टी बताया है.
दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई होगी.
सिक्किम के नाथू ला पहाड़ी दर्रे में मंगलवार, 4 अप्रैल को भारी हिमस्खलन (Sikkim Avalanche) आया. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, हिमस्खलन में 7 पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा.
तिरुवनंतपुरम में आयोजित G20 एम्पॉवर 2023 बैठक का दूसरा दिन. बैठक का समापन छह अप्रैल को होगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मैं कल बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर सुबह करीब 10 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करूंगा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में 10 वर्षीय नर रॉयल बंगाल टाइगर की किडनी खराब होने से मौत-अधिकारी
तेलंगाना बीजेपी प्रमुख बंदी संजय और 3 अन्य को 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
बंदी संजय के वकील ने हनुमाकोंडा अदालत में जमानत याचिका दायर की, मजिस्ट्रेट ने मामले को कल के लिए स्थगित कर दिया और अभियोजन पक्ष को जवाब दाखिल करने के लिए कहा. कोर्ट मामले की सुनवाई कल करेगा.