देश-दुनिया की खबरों का पुलिंदा कभी कम नहीं होता. कांग्रेस के पैनल ने प्रशांत किशोर की प्रेजेंटेशन पर सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंप दी है, अब वो इसपर फैसला लेंगी. रूस-यूक्रेन तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र संघ के मुखिया एंटोनियो गुटेरस अगले हफ्ते रूस जाएंगे. अमित शाह आज से 2 दनों के बिहार दौरे पर होंगे, जिसे लेकर बिहार की राजनीति में सियासी अटकलबाजियां तेज हो गई है. ऐसे ही खेल से लेकर मनोरंजन और शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरें क्विंट हिंदी इस ब्लॉग के जरिए आप तक पहुंचा रहा है. हमारे साथ जुड़े रहें.
किरीट सोमैया का आरोप- उद्धव ठाकरे के गुंडों ने किया हमला
खार थाने से निकलने के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट किया है कि 'सीएम उद्धव ठाकरे के गुंडा लोगो को पुलिस ने खार पुलिस स्टेशन पर इकठ्ठा होने दिया. मैं बहार निकला तब गुंडा लोगों ने पत्थरबाजी की, कार का शीशा टूटा, मुझे भी चोट लगी है. पुलिस की निगरानी में हमला हुआ है"
मालूम हो कि महाराष्ट्र की खार थाना पुलिस ने ही अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार किया है. किरीट सोमैया इसी सिलसिले में खार थाना पहुंचे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी सत्ता का दुरुपयोग- अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने असम पुलिस द्वारा गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को गिरफ्तार किए जाने की निंदा करते हुए इसे सत्ता का दुरुपयोग करार दिया है. गहलोत ने कहा है कि केंद्र और बीजेपी सरकारों का यह तानाशाही रवैया संविधान के विरुद्ध लोकतंत्र पर काले धब्बे की तरह है.
J&K के कुलगाम में सेना का ऑपरेशन जारी,1 और आतंकी मारा गया
ANI की रिपोर्ट के अनुसार कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि J&K के कुलगाम में चल रहे ऑपरेशन में एक और आतंकी मारा गया है. अब तक कुल 2 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. ऑपरेशन चल रहा है.
कर्नाटक: ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन पर पथराव के आरोप में AIMIM के पार्षद नजीर अहमद होन्याल गिरफ्तार
कर्नाटक पुलिस ने ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन में पथराव की घटना के सिलसिले में AIMIM के पार्षद नजीर अहमद होन्याल को आज गिरफ्तार कर लिया.