Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. ग्रैमी अवॉर्ड के लिए विजेताओं की लिस्ट जारी हो गई है. तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है, इससे अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है. यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप, 15 लोगों की मौत
भारत के रिकी केज को तीसरी बार मिला ग्रैमी अवॉर्ड
लाहौल और स्पिति में दो लोगों की मौत हो गई
पत्रकार राणा अय्यूब की याचिका पर मंगलवार को फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
पत्रकार राणा अय्यूब की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को फैसला सुनाएगा. दरअसल, गाजियाबाद की विशेष PMLA कोर्ट में राणा अय्यूब के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज था. इसी केस में ED ने राणा अय्यूब को समन जारी किया था.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
जम्मू-कश्मीर: रामबन के रामसू इलाके में मकान में आई दरारों से तीन मकान ढहे
जम्मू-कश्मीर के रामबन के रामसू इलाके में मकान में आई दरारों से तीन मकान ढह गए. एक स्थानीय ने बताया कि "यहां 4 लेन का काम चल रहा है, जिसके लिए इन्होंने पहाड़ को खोदा जिसकी वजह से मिट्टी खिसकने लगी और 3 मकान ढह गए और 3-4 घरों को खतरा बना हुआ है. हमें स्कूल में शिफ्ट किया है."
पीड़ित महिला ने कहा कि हमने इनको बहुत बताने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने. हमारे पास यही घर थे और कोई अन्य जमीन भी नहीं है. हमें तहसीलदार ने भी बोला था कि इससे कुछ खतरा नहीं है, लेकिन बारिश की वजह से घर ढहने लगे. 15 दिनों बाद स्कूल खुल जाएंगे उसके बाद हम कहां जाएंगे?
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में माइन विस्फोट की वजह से 13 साल का लड़का घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कस्बा सेक्टर में माइन विस्फोट की वजह से 13 वर्षीय लड़का घायल हो गया. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि "बच्चे को सीधे पैर में चोट आई है. हमने बच्चे की सर्जरी की है और उसकी हालत स्थिर है. हम उसकी देखभाल कर रहे हैं. अस्पताल की तरफ से उसको इलाज कराया जा रहा है."
तहसीलदार अंजुम बशीर खान खटक ने बताया कि "बच्चे का पैर शायद माइन के ऊपर आया होगा, जिसकी वजह से वह घायल हो गया और उसके एक पैर में काफी चोट आई है. डिप्टी कमिश्नर और जिला प्रशासन के आदेश पर 10,000 रुपए की तत्काल राहत राशि दी गई है. अगर आगे जरूरत होगी तो हम आगे भी सहायता प्रदान करेंगे."