Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
G20 समिट खत्म होने के बाद तमाम नेता अपने-अपने देशों को लौट चुके हैं, लेकिन कनाडाई पीएम को प्लेन में खराबी के चलते वे अभी भारत में ही हैं. आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू को राजमुंदरी सेंट्रल जेल लाया गया है. भ्रष्टाचार मामले में वे 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 का मुकाबला रविवार को पूरा नहीं हो सका. ये मैच अब आज रिजर्व डे पर खेला जाएगा. सऊदी अरब के प्रधान मंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन दिल्ली के अस्पताल में भर्ती
JMM के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को भर्ती कराया गया, एक अधिकारी ने कहा, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं हो रही हैं. अधिकारी ने बताया कि उनके बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 79 वर्षीय व्यक्ति के साथ अस्पताल आए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)