छत्तीसगढ़ विधानसभा ने मीडियाकर्मियों की सुरक्षा के लिए विधेयक पारित किया गया.
जंतर-मंतर पर फेयर प्राइस शॉप के डीलरों का प्रदर्शन, 50,000 रुपये की निश्चित आय की मांग, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न की आपूर्ति जारी रखने की मांग
कला के लिए पद्म-श्री पुरस्कार विजेता मगुनी चरण खाने ने कहा, "आप जो भी काम करें वह खूब अच्छी तरह से करें और भगवान में विश्वास रखें. अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको फल जरूर मिलेगा. मैंने 12 साल की उम्र से शुरुआत की थी और मेरे गुरु ने मेरी कलो को पहचाना. मैं पैसों की नहीं बल्कि कला का आदर करता हूं."
पंजाब विधानसभा ने स्वतंत्रता सेनानी करतार सिंह सराभा के नाम पर भारतीय वायु सेना स्टेशन हलवारा में आगामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नामकरण करने का प्रस्ताव पारित किया.
तीसरा वनडे हारा भारत,ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे मैच में भारत को रनों से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. रोमांचक मुकाबले अंतिम ओवर तक चला लेकिन भारतीय बल्लेबाज जीत हासिल नहीं कर पाये. ऑस्ट्रेलिया के 270 के लक्ष्य के जवाब में भारत की पूरी टीम 49.1 ओवर में 248 रन बनाकर आउट हो गयी.
Haryana: झज्जर में लड़की की रेप के बाद हत्या
हरियाणा के झज्जर में कुछ लोगों द्वारा दिल्ली की एक लड़की का कथित रूप से अपहरण, बलात्कार और हत्या कर दी गई थी. उसके शव को कथित तौर पर आरोपियों ने दफनाया था. इस मामले में जांच अधिकारी संदीप कुमार ने कहा,"वह 15 फरवरी को रुरियावास में अपनी मर्जी से आई थी.उसका कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था, जिन्होंने उसके साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी. उन्होंने उसे दफना दिया. शव को कब्र से निकाल दिया गया है. पोस्टमार्टम किया जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जाएगी."
लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने ब्रिटेन के लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है क्योंकि इसके सामने खालिस्तानियों का विरोध हो रहा है.
रेलवे ने AC 3-टियर इकोनॉमी क्लास यात्रा का किराया बहाल कर दिया.
अधिकारियों के अनुसार, CBI ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में 'जबरन धर्म परिवर्तन' की प्रारंभिक जांच दर्ज की.
मन से मेहनत करने वाले को सफलता जरूर मिलती है: प्रितीकाना गोस्वामी
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कांथा कढ़ाई कलाकार प्रितीकाना गोस्वामी ने कहा, "मैं बहुत मुश्किलों से इधर पहुंची हूं. मैंने अपनी जिंदगी में एक चीज देखी है कि संघर्ष के बाद ही आपको अच्छा फल मिलता है. आप मन से कोशिश करें तो आपको फल जरूर मिलेगा."
लाउडस्पीकर पर कार्रवाई करें CM शिंदे: राज ठाकरे
MNS चीफ राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से लाउडस्पीकर पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा, "आपको निर्णय लेना चाहिए. मैं आपसे इस पर फिर मिलूंगा. आपको इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए."
राज ठाकरे ने कहा, "मैं सीएम एकनाथ शिंदे से कहना चाहता हूं, आपको सीट मिल गई, अब आपको महाराष्ट्र के लिए काम करना चाहिए. जहां उद्धव ठाकरे रैलियां करते हैं वहां रैलियां न करें. राज्य में कई अहम मुद्दे हैं- किसानों के मुद्दे, रोजगार के मुद्दे और भी बहुत कुछ.आप सिर्फ रैलियों की बात क्यों कर रहे हैं ?"
Bihar: जहानाबाद से 9 बंदी फरार
बिहार के जहानाबाद के बाल सुधार पर्यवेक्षण गृह से 21 मार्च की रात 9 बंदी फरार हो गये. इस मामले में SDPO अशोक कुमार पांडेय ने कहा, "मंगलवार रात आंधी और तूफान काफी तेज आया था. इस दौरान बंदियों ने खिड़की तोड़ी औऱ दीवाल से कूदकर फरार हो गये. फरार हुआ बंदियो में 6 वैशाली, 2 अरवल और एक जहानाबाद जिला का शामिल है." उन्होंने कहा कि फरार बंदियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
एम्स के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप कहते हैं गुलेरिया ने कहा, "जब तक वे (कोविड -19 वेरिएंट) गंभीर बीमारी, अस्पताल में भर्ती और मृत्यु का कारण नहीं बनते हैं, तब तक यह ठीक है क्योंकि यह आबादी को हल्की बीमारी होने पर कुछ हद तक प्रतिरक्षा देने में मदद करता है."
झारखंड के गिरिडीह में पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने पर कथित तौर पर हुए बच्चे की मृत्यु का मामला आया है. डिप्टी SP संजय राणा ने बताया, "इस संबंध में जांच की जा रही है. शव का पोस्टमॉर्टम मेजिस्ट्रेट के सामने करवाया जा रहा है. पोस्टमॉर्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार 23 मार्च को गुजरात के सूरत की एक अदालत में पेश होंगे. राहुल गांधी पर 2019 में "मोदी सरनेम" को लेकर एक टिप्पणी करने का आरोप लगा है जिसको लेकर एक आपराधिक मानहानि केस दायर किया गया है. इस मामले में बुधवार को कोर्ट फैसला सुना सकती है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा, प्रसिद्ध वास्तुकार बालकृष्ण दोशी को पद्म विभूषण दिया.
Umesh Pal Murder: अतीक के ड्राइवर और मुंशी समेत 5 को भेजा गया जेल
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर और मुंशी समेत पांच लोगों को नेनी सेंट्रल जेल भेज दिया है. कोर्ट ने पांचों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. जानकारी के अनुसार, प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक के ड्राइवर कैश और मुंशी राकेश लाला समेत पांच को मंगलवार 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. साथ ही, अतीक के करबला स्थित ऑफिस से 74 लाख कैश और दस असलहे बरामद किये थे.
उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला, गायिका सुमन कल्याणपुर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से नवाजा.
पीएम मोदी 24 मार्च को वाराणसी में 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 1,780 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
दिल्ली में 2.7 तीव्रता का भूकंप आया
राष्ट्रीय राजधानी में 2.7 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र बताया कि इसका केंद्र पश्चिमी दिल्ली में था.
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया 269 रन पर ऑल आउट, कुलदीप-पांड्या को 3-3 विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन पर ऑल आउट हुई। तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर है।
AP के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में रूसी मिसाइल को जापोरिज्जिया में अपार्टमेंट की इमारत पर हमला करते हुए दिखाया गया है.
MP: नर्मदा नदी में डूबने से 4 की मौत
मध्यप्रदेश के बड़वानी में चार लोगों की नर्मदा नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. फिलहाल गोताखोरों की मदद से अब तक तीन शवों को नदी से निकाला जा चुका है और अन्य की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि कुल 11 लोगों नहाने गये थे.
केरल में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 1026 पहुंची
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, "राज्य में COVID-19 मामलों में मामूली वृद्धि हुई है. मंगलवार को 172 मामले सामने आए. एक्टिव मामले 1026 हैं. 111 लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. सभी जिलों को अलर्ट किया गया है."
अनुच्छेद 370 बहाल नहीं हुआ तो विधानसभा चुनाव कभी नहीं लड़ूंगी: महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, "जब तक अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं किया जाता, मैं कभी भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी. यह मेरे लिए एक भावनात्मक मुद्दा है."
23 मार्च को दिल्ली में NCP नेता शरद पवार के आवास पर विपक्षी नेताओं की अहम बैठक होगी. राज्यसभा में विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स को बैठक में आमंत्रित किया गया है.
Tamil Nadu: कांचीपुरम के गोदाम में विस्फोट होने से 6 की मौत
तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के कुरुविमलाई गांव में पटाखों के एक गोदाम में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. कांचीपुरम के डीएम एम आरती ने कहा, "घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है."
Covid-19 की स्थिती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाइलेवल मीटिंग करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड से संबंधित स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए आज शाम 4:30 बजे एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
Manish Sisodia 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ED मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची
ED दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिमांड अवधि खत्म होने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची है.
जिस बाइक पर 'वारिस पंजाब डे' प्रमुख अमृतपाल सिंह भागा था, उसे पुलिस ने बरामद किया
जालंधर एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा है कि जिस बाइक पर 'वारिस पंजाब डे' प्रमुख अमृतपाल सिंह भागा था, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
IND vs AUS: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ये मैच चेन्नई में खेला जा रहा है.
पंजाब पुलिस 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के घर पहुंची
पंजाब पुलिस वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के घर जल्लूपुरा खेड़ा गांव पहुंची है. अमृतपाल सिंह 18 मार्च से ही फरार है और पुलिस उसे ढ़ूंढ़ रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के एरिया ऑफिस, इनोवेशन सेंटर और भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया.
नीतीश कुमार को धमकी देने वाले शख्स सूरत से गिरफ्तार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को व्हॉट्सएप मैसेज करके जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी शख्स को गुजरात पुलिस की मदद से सूरत से गिरफ्तार किया है.
Manish Sisodia को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा
शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट के बाहर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा में बजट पेश किया
कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा में FY 2023-24 का बजट पेश किया, और बोले- "मनीष सिसोदिया बजट पेश करते तो मुझे और खुशी होती"
इस बजट की ज्यादा जानकारी के लिए ये स्टोरी पढ़ें
कश्मीरी पत्रकार इरफान महराज को NIA ने UAPA के तहत गिरफ्तार किया, EGI ने चिंता जताई
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कश्मीर के एक पत्रकार इरफान महराज को NIA की तरफ से गिरफ्तार किए जाने के बाद चिंता जताई है. EGI ने कहा है कि पत्रकारों के खिलाफ UAPA के इस्तेमाल पर काफी चिंतित है. इसके साथ ही गिल्ड ने प्रशासन से लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करने की अपील की है.
मैरिटल रेप के अपराधीकरण पर सुप्रीम कोर्ट में 9 मई को सुनवाई
मैरिटल रेप के अपराधीकरण से संबंधित याचिकाओं के बैच पर विस्तृत सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई की तारीख तय की
बिल्किस बानो केस में 11 दोषियों की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट 2002 के गोधरा दंगों के दौरान बिल्किस बानो के साथ सामूहिक रेप और परिवार के सदस्यों की हत्या करने वाले 11 दोषियों की समय से पहले रिहाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए एक बेंच गठित करने पर सहमत हो गया है.
कैलाश गहलोत विधानसभा पहुंचे, आज पेश करेंगे दिल्ली का बजट
दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत बजट टैब लेकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे. वे आज दिल्ली का बजट पेश करेंगे.
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में उछाल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 344 अंक बढ़कर 58,418 पर पहुंचा, निफ्टी 99 अंक चढ़कर 17,207 पर पहुंच गया है.
गुजरात के भरूच GICD में एक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग
गुजरात के भरूच GICD में एक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग लगने की खबर है. दमकल की चार गाड़ियां मौके पर हैं. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
नवरात्र और रमजान आज से शूरू
महाराष्ट्र में आज गुड़ी पड़वा मनाया जा रहा है. देश भर में आज से नवरात्रों की धूम है. इसके अलावा रमजान का पवित्र महीना भी आज से ही शुरू हो रहा है.
पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में 100 FIR दर्ज, 6 लोग गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में 100 FIR दर्ज किए हैं, जबकि 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का ब्योरा नहीं है. इस मामले में आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकलती एक वैन को कथित तौर पर रोका गया है.
Earthquake: पाकिस्तान में भूकंप से कम से कम 9 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आए 6.5 तीव्रता के भूकंप के बाद पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में करीब 9 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
कल रात दिल्ली-NCR और उत्तरी भारत के अधिकांश हिस्सों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे.
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए तमाम तरह की कोशिशें कर रही हैं. इस शक में कि अमृतपाल ने अपना हुलिया बदल लिया है, पुलिस ने उसके कई संभावित चेहरों की तस्वीरें जारी की हैं. राजधानी दिल्ली में आज MCD स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव कराने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इसके अलावा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.
अमृतपाल सिंह को पकड़ने की कोशिशों में जुटी पंजाब पुलिस
MCD स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव कराने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच मुकाबला आज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)