ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

Breaking News: मणिपुर सरकार ने इंफाल पूर्व और पश्चिम में पूर्ण कर्फ्यू लगाया

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अनंत चतुर्दशी को लेकर मुंबई की सड़क पर तैनात होंगे 19 हजार पुलिसकर्मी

मुंबई पुलिस ने बुधवार को कहा कि अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गुरुवार को मुंबई भर में सड़कों पर 19,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. मुंबई पुलिस अधिकारियों के साथ, राज्य रिजर्व पुलिस बल की कई अन्य प्लाटून, क्विक रिस्पॉन्स (क्यूआरटी) टीमें, (रैपिड एक्शन फोर्स) आरएएफ कंपनी और होम गार्ड कर्मियों को भी शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा.

10:14 PM , 27 Sep

29 सितंबर को बंद रहेगी मैसूर रोड और केंगेरी स्टेशनों के बीच मेट्रो सर्विस

बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने कहा है कि निर्धारित निरीक्षण कार्य के कारण शुक्रवार को मैसूर रोड और केंगेरी स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी. मेट्रो रेलवे सेफ्टी के कमिश्नर (सीएमआरएस) केंगेरी से चैलघट्टा तक नवनिर्मित मेट्रो की सुरक्षा का निरीक्षण करेंगे. इधर, तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़े जाने के विरोध में 2 हजार से अधिक कन्नड़ समर्थकों ने 29 सितंबर (शुक्रवार) को कर्नाटक बंद का आह्वान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:29 PM , 27 Sep

मणिपुर सरकार ने इंफाल पूर्व और पश्चिम में पूर्ण कर्फ्यू लगाया

9:00 PM , 27 Sep

दिल्ली: मुखर्जी नगर में गर्ल्स पीजी में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में सिग्नेचर अपार्टमेंट स्थित पीजी में बुधवार, 27 सितंबर की रात आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग पर काबू पाने की दमकल विभाग की टीम कोशिश कर रही है. मुखर्जी नगर में दमकल अधिकारी सीढियों की मदद से इमारत में फंसी लड़कियों को नीचे उतारने की कोशिश कर रहे हैं.

8:57 PM , 27 Sep

झारखंडः धनबाद के बाहुबली रामाधीर की हाईकोर्ट ने हत्याकांड में बरकरार रखी उम्रकैद की सजा

यूपी के बलिया से लेकर झारखंड के धनबाद कोयलांचल में बाहुबली माफिया के रूप में चर्चित रहे रामाधीर सिंह को पूरी जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ेगी. झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद में वर्ष 1998 में ट्रेड यूनियन लीडर विनोद सिंह और उनके ड्राइवर मन्नू अंसारी की हत्या के मामले में निचली अदालत से सुनाई गई उम्र कैद की सजा बरकरार रखी है.

रामाधीर सिंह यूपी के बलिया में जिला परिषद का अध्यक्ष रह चुके हैं. धनबाद के तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश निकेश कुमार सिन्हा की अदालत ने 19 अप्रैल 2015 को रामाधीर सिंह को उम्र कैद की सजा सुनाई थी.

बता दें, 15 जुलाई 1998 को धनबाद में बिहार जनता खान मजदूर संघ के ट्रेड यूनियन नेता विनोद सिंह अपनी एंबेसडर कार से कतरास से धनबाद की तरफ जा रहे थे. कार उनका ड्राइवर मन्नू अंसारी चला रहा था. कतरास के भगत सिंह चौक के पास एंबेसडर कार पहुंच कर धनबाद की ओर मुड़ने के लिए धीमी हुई, तब एक मारुति कार ने उन्हें ओवरटेक कर लिया. उसमें से कुछ राइफलधारी उतरे और एंबेसडर कार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. लगभग सात-आठ मिनट तक फायरिंग होती रही. इस अंधाधुंध गोलीबारी में कार में सवार विनोद सिंह और ड्राइवर मन्नू अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस हत्याकांड से पूरे धनबाद में सनसनी फैल गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 27 Sep 2023, 7:47 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×