Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
बड़ी खबरों की बात करें तो राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन गई है. तेलंगाना में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े तक पहुंच पाने में कामयाब रही. आज मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. इसके अलावा आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. 19 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में 15 बैठकें होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौसेना दिवस पर महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों पर चुनाव के नतीजे आज
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू
नौसेना दिवस पर महाराष्ट्र में होंगे पीएम मोदी
Rajasthan: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 4 दिसंबर से 15वीं राजस्थान विधानसभा भंग कर दी है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Telangana: हैदराबाद में तेलंगाना के निवर्तमान सीएम और BRS अध्यक्ष केसीआर ने अपने फार्महाउस पर विधायकों सहित पार्टी नेताओं के साथ बैठक की
Rajasthan: राजस्थान में CM की रेस- वसुंधरा राजे का 'शक्ति प्रदर्शन', 25 विधायकों से मुलाकात
राजस्थान में लगभग 25 बीजेपी विधायकों ने 4 दिसंबर को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की, जिनके बारे में कहा जाता है कि वह सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. माना जा रहा है कि राजे का ये "शक्ति प्रदर्शन" है.
नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा ने कहा कि लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी और राजे के कामों को देखा है और सीएम के बारे में फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी के सभी विधायक सीएम पद के लिए राजे का समर्थन करेंगे, तो उन्होंने कहा कि विधायक उनके साथ हैं. नवनिर्वाचित विधायकों ने राजे के सिविल लाइंस स्थित आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. पूर्व सीएम से मुलाकात करने वालों में कालीचरण सराफ, बाबू सिंह राठौड़, प्रेम चंद बैरवा, ललित मीना, बहादुर कोली, प्रताप सिंह सिंघवी, कालू लाल मीना, शंकर सिंह रावत और विजय सिंह चौधरी शामिल थे.
वसुंधरा राजे के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे वैर सीट से विधायक बहादुर सिंह कोली ने मुख्यमंत्री पद के लिए वसुंधरा राजे के नाम का समर्थन किया है.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "जो जनता की मांग है, वो वसुंधरा जी हैं. वसुंधरा जी को सीएम बनाना चाहिए. हम लोग उनको मज़बूत करने के लिए आए हैं."