Breaking News in Hindi Today Live Updates: किसान-सरकार की तीसरी बातचीत बेनतीजा, रविवार को अगले राउंड की बैठक रही.
PM मोदी आज हरियाणा के रेवाड़ी में देश के 22वें AIIMS का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
केंद्र सरकार के खिलाफ ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों का आज भारत बंद का ऐलान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
किसान-सरकार की तीसरी बातचीत बेनतीजा, रविवार को अगले राउंड की बैठक
PM मोदी आज हरियाणा के रेवाड़ी में देश के 22वें AIIMS का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी.
केंद्र सरकार के खिलाफ ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों का आज भारत बंद का ऐलान
भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन
Bihar: NDA सरकार बनने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 20 से 29 फरवरी तक निकालेंगे 'जन विश्वास यात्रा'
बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 'जन विश्वास यात्रा' पर निकलेंगे. 20 से 29 फरवरी तक होने वाली इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव राज्य के विभिन्न इलाकों में 32 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने शुक्रवार को बताया कि 20 फरवरी को तेजस्वी यादव अपनी यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर से करेंगे. वे इसी दिन सीतामढ़ी और शिवहर भी पहुंचेंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी 21 फरवरी को मोतिहारी, बेतिया और गोपालगंज और 22 फरवरी को सीवान, छपरा और आरा पहुंचेंगे.
यात्रा के अन्तिम दिन 29 फरवरी को तेजस्वी कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे.
राजद प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दिनों नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में हुई जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों की बैठक में 'जन विश्वास यात्रा' का निर्णय लिया गया था. इस यात्रा में उनके साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ ही महागठबंधन के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
सीपीआई (ML) विधायक मनोज मंजिल को आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द
सीपीआई (एमएल) विधायक मनोज मंजिल को आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद उनकी बिहार विधानसभा में सदस्यता को खत्म हो गई है. भोजपुर कोर्ट ने उन्हें हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सुजा सुनाई है. इस संबंध में बिहार विधानसभा के सचिव राजकुमार और निर्देशक पवन कुमार सिन्हा की ओर से अधिसूचना जारी की गई है.