ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़, मारा गया पाकिस्तानी लश्कर कमांडर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 2 स्थानीय आतंकवादियों के साथ पाकिस्तानी लश्कर कमांडर एजाज उर्फ ​​अबू हुरैरा मारा गया है.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 2 स्थानीय आतंकवादियों के साथ पाकिस्तानी लश्कर कमांडर एजाज उर्फ ​​अबू हुरैरा मारा गया है. आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद बुधवार तड़के गोलीबारी शुरू हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, पुलिस ने कहा, "पुलवामा मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए. ऑपरेशन जारी है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट में कहा , "एक और अज्ञात आतंकवादी मारा गया 3 आतंकी मारे गए हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.

पुलिस ने लश्कर के आतंकवादी की पहचान एजाज उर्फ अबू हुरैरा के रूप में की और कहा कि वह पाकिस्तान का रहने वाला है. एजाज मुठभेड़ के दौरान दो स्थानीय आतंकवादियों के साथ मारा गया.

पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद बुधवार तड़के मुठभेड़ शुरू हुई. जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस महानिरीक्षक, कश्मीर विजय कुमार ने पुलिस और सुरक्षा बलों को बधाई दी.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. सुरक्षा बल भी लगातार आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×