ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना ने शेयर बाजार की तोड़ी कमर, sensex 1750 प्वाइंट नीचे

BSE सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2.3% नीचे व्यापार कर रहे हैं.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना के बढ़ते मामलों से निवेशकों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है. सोमवार को बाजार लाल निशान में खुलने के बाद बड़ी गिरावट के साथ व्यापार कर रहा है. सुबह 12 बजकर 8 मिनट के अनुसार BSE सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स करीब 3.5% नीचे व्यापार कर रहे हैं. सेंसेक्स इंडेक्स करीब 1750 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 48,000 के नीचे आ गया है. वहीं NSE निफ्टी भी लगभग 500 प्वाइंट टूटकर 14,300 के पास है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप इंडेक्सों में गिरावट निफ्टी से भी ज्यादा है. दोनों इंडेक्स में अभी करीब 5.75% की कमजोरी है.

किन शेयरों में सर्वाधिक कमजोरी?

निफ्टी पैक में टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, SBI, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट 8% से भी ज्यादा की है. बजाज ऑटो, आईशर मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडियन ऑयल समेत ज्यादातर शेयर बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

सिप्ला, डॉ रेड्डी लैब्स, ब्रिटानिया और डिविस लैब्स के शेयरों में तेजी दिख रही है.

निफ्टी पैक के 50 में से 46 जबकि सेंसेक्स पैक के 30 में से 29 शेयर लाल निशान में व्यापार कर रहे हैं.
0

इन सेक्टरों में सबसे ज्यादा गिरावट-

निफ्टी फार्मा इंडेक्स के अलावा सारे सेक्टर के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट है. बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, मेटल, एनर्जी, रियल्टी क्षेत्र करीब 5% टूटकर व्यापार में है. FMCG, IT सेक्टरों में गिरावट 2% से ज्यादा की है.

क्या है इस बड़ी गिरावट की वजह-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के बढ़ते मामलों से निवेशकों में बड़ी चिंता है. हर दिन कोरोना के मामले नया शिखर बना रहे हैं. बढ़ते मामलों के कारण महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे आर्थिक गतिविधियों के केंद्र समेत देश के अन्य हिस्सों में लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है जिससे व्यापार पर बड़े असर की संभावना है. विदेशी बाजारों के कमजोर संकेतों से भी बेयर्स को बाजार में थोड़ी मदद मिल रही है.

चौथी तिमाही के नतीजों से पहले निवेशकों द्वारा थोड़ी सावधानी भी बरती जा रही है. विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा बाजार में बीते हफ्तों में बड़ी रुचि नहीं दिखाई गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×