ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: बाजार में गिरावट का दौर, सेंसेक्स 350 प्वाइंट गिरा

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट 

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डॉलर के मुकाबले गिर कर खुला रुपया

शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले गिर कर खुला.रुपये में डॉलर के मुकाबले 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 71.65 पर पहुंच गया.

3:15 PM , 29 Nov

सेंसेक्स 350 प्वाइंट गिरा

शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. सेंसेक्स 350 प्वाइंट गिर कर 40,769.41 पर पहुंच गया वहीं निफ्टी 0.8 फीसदी गिर कर 12,051 पर पहुंचा. जीडीपी के खराब आंकड़े की आशंका से बाजार में गिरावट दर्ज की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:15 AM , 29 Nov

सेंसेक्स गिरा, निफ्टी 12,100 से नीचे

बाजार में लगातार गिरावट का दौर है. निफ्टी 12,100 से नीचे चला गया है, जबकि सेंसेक्स 280 प्वाइंट नीचे है. सबसे ज्यादा गिरावट बैंक और आईटी शेयरों में दिख रही है.

0
9:52 AM , 29 Nov

फ्यूचर रिटेल का शेयर चमका

फ्यूचर कंज्यूमर के शेयर 15.8 फीसदी चढ़ कर 29.30 रुपये पर पहुंच गए. वहीं फ्यूचर रिटेल के शेयर 18.5 फीसदी चढ़ कर 389.40 पर पहुंच गए. अमेजन.कॉम एनवी इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स की ओर से फ्यूचर कूपन्स लिमिटेड की 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी मिलने के बाद इसके शेयरों में उछाल आया है.

9:29 AM , 29 Nov

सेंसेक्स 100 प्वाइंट गिरा, यस बैंक का शेयर चढ़ा

शुक्रवार (29 नवंबर, 2019) को बाजार कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच गिर कर खुले. सेंसेक्स 112.52 प्वाइंट गिर कर 41017.65 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 34 प्वाइंट गिर कर 12117.20 पर आ पहुंचा, 395 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई वहीं 276 शेयरों में गिरावट आई. 45 शेयरों के दाम में कोई गिरावट नहीं दर्ज की गई. यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, गेल, जी एंटरटेनमेंट, टाइटन के शेयर बढ़े हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 29 Nov 2019, 9:19 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×