भारत में खबरों का बाजार हमेशा ही गर्म रहता है. खेल, शिक्षा, राजनीति, मनोरंजन, ज्ञान और तकनीक से लेकर विदेश तक की सारी खबरें आपको क्विंट हिंदी के इस लाइव ब्लॉग में मिल सकती हैं.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
IPL: राजस्थान ने लखनऊ को 24 रन से हराया
IPL 2022 के 63वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 24 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ राजस्थान के 16 प्वाइंट्स हो गए हैं. वहीं लखनऊ को इस सीजन 5वीं हार का सामना करना पड़ा है. 179 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी. लखनऊ की तरफ से दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 613 नए मामले, 3 की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 613 नए मामले मिले हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं इलाज के बाद 784 लोग ठीक हुए हैं.
IPL: लखनऊ का स्कोर 12 ओवर में 88/3
LSG ने 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं. दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या क्रीज पर मौजूद हैं. ट्रेंट बोल्ट ने क्विंटन डीकॉक का विकेट लेकर RR को पहली सफलता दिलाई. बोल्ट ने अगली ही गेंद पर आयुष बडोनी को LBW आउट कर दिया. हालांकि, वे हैट्रिक नहीं ले सके. प्रसिद्ध कृष्णा ने पावर-प्ले के आखिरी ओवर में केएल राहुल का कीमती विकेट हासिल किया.
UAE: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शेख खलीफा के निधन पर शोक व्यक्त किया
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू UAE के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने भारत सरकार की ओर से संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त किया.
इसके साथ ही उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद को शुभकामनाएं दी है. साथ ही उनके नेतृत्व में भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने में विश्वास व्यक्त किया है.